Ramgarh News: झारखंड की ऊर्जा क्षमता को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि के रूप में पतरातू सुपर थर्मल पावर फेज-1 प्रोजेक्ट की पहली 800 मेगावाट यूनिट को सफलतापूर्वक ग्रिड से जोड़ दिया गया. यह मील का पत्थर भारत की ऊर्जा सुरक्षा को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. पीवीयूएनएल (PVUNL) के सीईओ आर के. सिंह ने इस सफलता के लिए पीवीयूएनएल , एनटीपीसी और बीएचईएल (BHEL) की टीमों के अटूट प्रयासों, समर्पण और दृढ़ संकल्प की सराहना की.
उन्होंने कहा कि पीवीयूएनएल का अगला लक्ष्य इकाई 1 के लिए इस वित्तीय वर्ष के भीतर वाणिज्यिक संचालन तारीख (COD) प्राप्त करना है. इसके अलावा, कंपनी वित्तीय वर्ष 2025-26 में फेज-1 की बची हुई दो इकाइयों के कमीशनिंग के लिए प्रतिबद्ध है, जिससे भारत की विद्युत उत्पादन क्षमता को और बढ़ावा मिलेगा.
आरके सिंह, पीवीयूएनएल, मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने कहा कि यह उपलब्धि रणनीतिक योजना, सहयोग और समर्पण का प्रमाण है और हम राष्ट्र के लिए स्थायी और कुशल ऊर्जा प्रदान करने के अपने मिशन को आगे बढ़ाने के लिए तत्पर हैं. वही उन्होंने एनटीपीसी के सीनियर मैनेजमेंट और जेबीवीएनएल के सहयोग के लिए भी धन्यवाद किया.
यह भी पढ़ें:'हाथ जोड़ा तानी अब छोड़ दा सतवाल, महंगा पड़ल...', पवन सिंह के लिए तड़प रहीं ज्योति!
इस सफलता के लिए पीवीयूएनएल , एनटीपीसी और बीएचईएल (BHEL) की टीमों के अटूट प्रयासों, समर्पण और दृढ़ संकल्प की सराहना की. साथ उन्होंने कहा कि पीवीयूएनएल का अगला लक्ष्य इकाई 1 के लिए इस वित्तीय वर्ष के भीतर वाणिज्यिक संचालन तिथि (COD) प्राप्त करना है. इसके अलावा, कंपनी वित्तीय वर्ष 2025-26 में फेज-1 की बची हुई दो इकाइयों के कमीशनिंग के लिए प्रतिबद्ध है, जिससे भारत की विद्युत उत्पादन क्षमता को और बढ़ावा मिलेगा.
रिपोर्ट: झूलन अग्रवाल
यह भी पढ़ें:झारखंड में ये है चौथी दुनिया का गांव! देखिए वीडियो
झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!