trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02237848
Home >>JH Ramghar

Sharab Bandi in Bihar: रामगढ़ से पुलिस ने बरामद की शराब, चुनाव में खपत करने का था मकसद

Sharab Bandi News: बरकाकाना निवासी देवानंद बेदिया, पिता रामेश्वर बेदिया के दुकान और मकान से भारी मात्रा में अवैध रूप से बिक्री करने हेतु भण्डारण कर रखे गये अंग्रेजी शराब कुल 143 बोतल बरामद किया गया. अवैध रूप से अंग्रेजी शराब की बिक्री करने हेतु भण्डारण कर रखने के आरोप में अभियुक्तों को विधिवत गिरफ्तार किया गया. 

Advertisement
Sharab Bandi in Bihar: रामगढ़ से पुलिस ने बरामद की शराब, चुनाव में खपत करने का था मकसद
Sharab Bandi in Bihar: रामगढ़ से पुलिस ने बरामद की शराब, चुनाव में खपत करने का था मकसद
Zee Bihar-Jharkhand Web Team|Updated: May 07, 2024, 10:45 AM IST
Share

Sharab Bandi in Bihar: लोकसभा चुनाव के दौरान नशीले पदार्थ और अवैध शराब के विरुद्ध पुलिस अधीक्षक रामगढ़ डॉ. बिमल कुमार के द्वारा रामगढ़ जिले में लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. इस संदर्भ में पुलिस अधीक्षक रामगढ़ के द्वारा अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी पतरातू के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित कर त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया. कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भारी मात्रा में शराब बरामद की है.

क्या है पूरा मामला
जानकारी के लिए बता दें कि उक्त निर्देश के आलोक में गठित टीम के द्वारा पतरातू अनुमंडल अंतर्गत सभी थाना/ओ०पी० क्षेत्र में सतत रूप से छापेमारी अभियान चलाया गया. छापेमारी अभियान के दौरान पतरातू थाना निवासी विक्रांत कुमार, पिता स्व० किशोर चौरसिया, ग्राम- कोतो, थाना-पतरातू, जिला-रामगढ़ के घर से भारी मात्रा में अवैध रूप से बिक्री करने हेतु रखे गये अंग्रेजी शराब 228 बोतल बासल थाना निवासी रमेश साव के दुकान से अवैध अंग्रेजी शराब 47 बोतल भदानीनगर ओ०पी० निवासी जितेन्द्र प्रसाद कुशवाहा, पिता-स्व० रामटहल महतो, सा० चकोर थाना-पतरातू (भदानीनगर), जिला-रामगढ़ के घर से अवैध देशी महुआ शराब 20 लीटर बरामद किया गया  और 01 क्विंटल जावा महुआ बरामद हुआ. जिसे यथा विनष्ट किया गया. भुरकुंडा ओ०पी० निवासी नकुल साव के घर से 105 लीटर देशी महुआ शराब बरामद किया गया एवं 180 किलो जावा महुआ बरामद किया गया, जिसे नष्ट घटनास्थल पर किया गया.

शराब के साथ पुलिस ने बरामद किए तस्कर
बता दें कि बरकाकाना निवासी देवानंद बेदिया, पिता रामेश्वर बेदिया के दुकान और मकान से भारी मात्रा में अवैध रूप से बिक्री करने हेतु भण्डारण कर रखे गये अंग्रेजी शराब कुल 143 बोतल बरामद किया गया. अवैध रूप से अंग्रेजी शराब की बिक्री करने हेतु भण्डारण कर रखने के आरोप में अभियुक्तों को विधिवत गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध संबंधित थाना/ओ०पी० में प्राथमिकी दर्ज किया गया और गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेजा गया.

इनपुट- झूलन अग्रवाल

ये भी पढ़िए- Danapur News: आपसी विवाद के चलते भाई ने भाई को उतारा मौत के घाट, जांच में जुटी पुलिस

 

Read More
{}{}