trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02676489
Home >>JH Ramghar

Jharkhand News: भीड़ नहीं हुई कंट्रोल तो माता के भक्तों पर कर दी लाठीचार्ज, रजरप्पा में बवाल

Jharkhand News: झारखंड के रामगढ़ में स्थित रजरप्पा मंदिर में भीड़ अनियंत्रित होने के बाद सुरक्षाकर्मियों ने माता के भक्तों पर लाठीचार्ज कर दी. जिसके बाद रजरप्पा में बवाल मचा हुआ है.

Advertisement
रजरप्पा मंदिर
रजरप्पा मंदिर
Nishant Bharti|Updated: Mar 10, 2025, 11:30 PM IST
Share

रामगढ़: रामगढ़ में स्थित झारखंड के प्रसिद्ध सिद्ध पीठ रजरप्पा मंदिर में आज मुंडन को लेकर भारी भीड़ उमर पड़ी. जिसके बाद भीड़ लाइन से बेकाबू होने के कारण वहां पर उपस्थित पुलिसकर्मी और सुरक्षाकर्मियों ने श्रद्धालुओं पर लाठीचार्ज किया. जिसका वीडियो वायरल सोशल मीडिया में खूब हो रहा है. सोशल मीडिया में लोग इसकी निंदा कर रहे हैं कि माता के भक्तों पर पुलिसकर्मियों को लाठी चार्ज नहीं करना चाहिए था. भीड़ को नियंत्रित करने में असफल होने पर इस तरह की हरकत अशोभनीय है. हालांकि मंदिर न्यास समिति के लोगों ने सुरक्षाकर्मियों की इस तरह की कार्रवाई पर निंदा जाहिर करते हुए उन्हें ऐसी हरकत आइंदा नहीं करने की सलाह दी है.

उन्होंने बताया कि विशेष मौके पर रजरप्पा में श्रद्धालु की भीड़ बढ़ती रहती है. सुरक्षा कर्मियों की यहां पर घोर कमी देखी जा सकती है. क्योंकि लाइन कभी 2 किलोमीटर से ढाई किलोमीटर की लगी रहती है. मां छिन्नमस्तिका देवी की दर्शन के लिए ऐसे में भीड़ अनियंत्रित होना लाजमी है. सुरक्षा कर्मियों को चाहिए की श्रद्धालु को समझा बूझकर उन्हें लाइन में आने की सलाह दें ना कि उन्हें लाठीचार्ज करना चाहिए.

ये भी पढ़ें- ‘यह भाजपा की सरकार नहीं है...’ हेमंत सरकार के मंत्री इरफान अंसारी ने बीजेपी विधायक को दी धमकी

रजरप्पा मंदिर में लाठीचार्ज पर सांसद प्रतिनिधि धनंजय कुमार पुटूस ने तीखी प्रतिक्रिया है.धनंजय कुमार पुटूस ने कहा कि रजरप्पा स्थित मां छिन्नमस्तिका मंदिर में जब भी मुंडन का लगन होता है तो श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ जाती है, ये कोई नई बात नहीं है. ऐसे में सुरक्षा में लगे जवानों को संयम से काम लेना चाहिए ना कि श्रद्धालुओं पर लाठीचार्ज करना चाहिए. मां छिन्नमस्तिका मंदिर विश्व विख्यात मंदिर हैं .यहां झारखंड के अलावा दूसरे राज्यों व देशों से भी श्रद्धालु पूजा अर्चना करने आते हैं. ऐसे में इस प्रकार की घटना से जिला का नाम खराब होता है. श्रद्धालुओं के साथ दुर्व्यवहार करने वाले जवानों पर कार्रवाई होनी चाहिए.

इनपुट- झूलन अग्रवाल

झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi  हर पल की जानकारी । झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}