Ranchi Fire News: झारखंड की राजधानी रांची के कांटाटोली के नजदीक आलम बाजार में शॉर्ट सर्किट की वजह से लगे आग में पूरे दुकान को जलाकर राख कर दिया. मिली जानकारी के मुताबिक, जिस वक्त आग लगी थी, उस समय दुकान के ऊपरी मंजिल पर तकरीबन 7 व्यक्ति फंसे हुए थे. जिनमें से 6 व्यक्ति को आसानी से घर के बाहर कर दिया गया था. पर एक व्यक्ति दो घंटे तक छत पर फंसा रहा. आग और धुएं की वजह से ऊपरी मंजिल पर फंसे व्यक्ति बेहोश हो गए थे.
यह भी पढ़ें: सीएम नीतीश के गढ़ में प्रशांत किशोर का बड़ा ऐलान
वहीं करीबन 2 घंटे से प्रयास कर रहे फायर ब्रिगेड की टीम ने फंसे हुए व्यक्ति को घर के पिछले हिस्से को तोड़कर बाहर निकाला. घायल व्यक्ति को बाहर निकालने के दौरान एक और हादसा हुआ, जिस दौरान घायल व्यक्ति को ऊपर के माले से चदरे के छत पर उतारा गया, तो भारी वजन और अधिक लोगों के चदरे के छत पर होने की वजह से चदरे का छत टूट कर नीचे गिर गया. इधर घायल व्यक्ति को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है. परिजनों का आरोप है कि ऑक्सीजन मास्क जल्दी नहीं आने के कारण घायल को बाहर करने में लेट हो गई.
यह भी पढ़ें: संदिग्ध स्थिति में फंदे से लटकी मिली विवाहिता की लाश, ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप
एक की मौत
मोहम्मद ऐनुल आलम परिवार के अन्य सदस्यों को सुरक्षित बाहर निकालने के बाद फिर से यह सुनिश्चित करने के लिए भीतर गए कि कहीं कोई फंसा तो नहीं रह गया है. इसी दौरान वे घने धुएं के बीच बेहोश हो गए. उन्हें बाहर निकालकर तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. जानकारी के मुताबिक, आग की इस घटना में लाखों रुपये की संपत्ति के नुकसान का भी अनुमान है.
इनपुट- तनय खंडेलवाल
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!