trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02696784
Home >>रांची

सीएम हेमंत सोरेन का बड़ा ऐलान, झारखंड में हेलीकॉप्टर एंबुलेंस सेवा की होगी शुरुआत

झारखंड सरकार ने राज्य की स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए हेलीकॉप्टर एंबुलेंस सेवा शुरू करने की घोषणा की है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि सरकार अपने खर्च पर गंभीर मरीजों को अस्पताल तक पहुंचाएगी और सभी जिला अस्पतालों में हेलीपैड बनाए जाएंगे.

Advertisement
झारखंड में हेलीकॉप्टर एंबुलेंस सेवा की शुरुआत
झारखंड में हेलीकॉप्टर एंबुलेंस सेवा की शुरुआत
Saurabh Jha|Updated: Mar 27, 2025, 08:04 PM IST
Share

झारखंड विधानसभा सत्र के दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्य के नागरिकों के लिए हेलीकॉप्टर एंबुलेंस सेवा शुरू करने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार अपने खर्च पर मरीजों को अस्पताल तक पहुंचाएगी और इसके लिए सभी प्रमुख अस्पतालों में हेलीपैड का निर्माण भी किया जाएगा. यह पहल झारखंड की स्वास्थ्य सुविधाओं में बड़ा सुधार लाने की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है.

अक्सर सड़क दुर्घटनाओं या अन्य आपात स्थितियों में मरीजों को अस्पताल पहुंचाने में देरी हो जाती है, जिससे उनकी जान पर खतरा बढ़ जाता है. झारखंड जैसे राज्य में जहां कई इलाकों में ट्रैफिक जाम एक बड़ी समस्या है, वहां हेलीकॉप्टर एंबुलेंस सेवा मरीजों के लिए जीवनरक्षक साबित हो सकती है. इस सेवा के जरिए गंभीर मरीजों को मात्र आधे घंटे में राज्य के प्रमुख अस्पतालों, जैसे रांची स्थित रिम्स, तक पहुंचाया जा सकेगा.

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने घोषणा की है कि झारखंड के सभी जिला अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों में हेलीपैड बनाए जाएंगे. इससे आपातकालीन स्थिति में मरीजों को तेजी से शिफ्ट करना आसान होगा. यह योजना खासकर ग्रामीण इलाकों और दूर-दराज के क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं की बेहतर पहुंच सुनिश्चित करने में मदद करेगी.

स्वास्थ्य विशेषज्ञों के अनुसार, किसी भी गंभीर मरीज के लिए शुरुआती एक घंटा (गोल्डन आवर) सबसे महत्वपूर्ण होता है. इस दौरान सही समय पर इलाज मिलने से उसकी जान बच सकती है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, झारखंड में 30-35% मरीज ट्रैफिक जाम या इलाज में देरी के कारण दम तोड़ देते हैं. हेलीकॉप्टर एंबुलेंस सेवा से इस समस्या का समाधान होगा और कई जिंदगियां बचाई जा सकेंगी.

ये भी पढ़ें- सड़क पर नमाज बैन का मंत्री नीरज बबलू ने किया समर्थन, विपक्ष हुआ हमलावर

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}