रांची: आईपीएल 2025 के तीसरे मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच हुए रोमांचक टक्कर ने झारखंड के क्रिकेट प्रेमियों को गर्व से सीना चौड़ा करने का मौका दिया.इस हाई-वोल्टेज मैच में मैदान पर उतरे दोनों टीमों के विकेटकीपर झारखंड की शान थे, मुंबई इंडियंस से युवा सनसनी रॉबिन मिंज और चेन्नई सुपर किंग्स से भारतीय क्रिकेट के दिग्गज कप्तान महेंद्र सिंह धोनी.इस ऐतिहासिक पल पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी सोशल मीडिया के जरिए खिलाड़ियों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की.
रोबिन मिंज का आईपीएल में डेब्यू
मुंबई इंडियंस के युवा विकेटकीपर रोबिन मिंज ने इस मैच से आईपीएल में डेब्यू किया.झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोशल मीडिया पर उन्हें बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की.उन्होंने लिखा, 'आज के IPL मुकाबले में चेन्नई और मुंबई के बीच दोनों टीमों के विकेटकीपर झारखंड से हैं, जो एक बार फिर झारखंड की क्रिकेट प्रतिभा को राष्ट्रीय मंच पर प्रदर्शित कर रहा है.यह झारखंड के लिए गर्व का अवसर होने के साथ-साथ उभरते खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा का एक जीवंत उदाहरण भी है.रोबिन मिंज को उनके IPL डेब्यू के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं.उनकी यह उपलब्धि कठिन परिश्रम और लगन का फल है.हमें पूरा विश्वास है कि वे जल्द ही भारतीय क्रिकेट टीम में शामिल होकर झारखंड का नाम ऊंचा करेंगे.उनकी कामयाबी न सिर्फ झारखंड, बल्कि पूरे भारत के लिए गर्व का विषय बनेगी.'
मुंबई ने बनाए 155 रन, चेन्नई ने चार विकेट से दर्ज की जीत
आपको बता दें मैच में मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 155 रन बनाए.चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से अफगानिस्तान के नूर अहमद ने चार विकेट और खलील अहमद ने तीन विकेट लेकर शानदार प्रदर्शन किया.जवाब में, चेन्नई सुपर किंग्स ने 19.1 ओवर में छह विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया.चेन्नई की ओर से कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ और रचिन रविंद्र ने अहम पारियां खेलीं.वहीं, मुंबई इंडियंस के लिए विग्नेश पुथुर ने तीन विकेट झटके, लेकिन उन्हें अन्य गेंदबाजों का साथ नहीं मिला.
ये भी पढ़ें- इफ्तार पार्टी में शामिल हुए मुस्लिम समुदाय ने CM Nitish का किया समर्थन
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!