trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02370052
Home >>रांची

Jharkhand News: एक्शन में सीएम हेमंत सोरेन, झारखंड के डॉक्टरों व स्वास्थ्य कर्मियों को अब उपस्थिति पोर्टल से लगानी होगी हाजिरी

Attendance Portal For Jharkhand Health Workers: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सरकारी अस्पतालों के सभी श्रेणी के चिकित्सकों और पारा मेडिकलकर्मियों की दैनिक उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए 'उपस्थिति पोर्टल' लॉन्च किया है. इसके जरिए डॉक्टरों और कर्मियों का बायोमीट्रिक अटेंडेंस हर रोज क्रॉस चेक होगा.

Advertisement
एक्शन में सीएम हेमंत सोरेन, झारखंड के डॉक्टरों व स्वास्थ्य कर्मियों को अब उपस्थिति पोर्टल से लगानी होगी हाजिरी
एक्शन में सीएम हेमंत सोरेन, झारखंड के डॉक्टरों व स्वास्थ्य कर्मियों को अब उपस्थिति पोर्टल से लगानी होगी हाजिरी
Zee Bihar-Jharkhand Web Team|Updated: Aug 06, 2024, 06:09 AM IST
Share

रांची: Attendance Portal For Health Workers: झारखंड के सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों के अटेंडेंस और निर्धारित ड्यूटी आवर के दौरान उनकी मौजूदगी पर सरकार की हमेशा निगाह होगी. इसके लिए स्पेशल अटेंडेंस पोर्टल बनाया गया है. इसके जरिए डॉक्टरों और कर्मियों का बायोमीट्रिक अटेंडेंस हर रोज क्रॉस चेक होगा. सीएम हेमंत सोरेन ने सोमवार को इसका उद्घाटन किया. इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, मुख्य सचिव एल. खियांग्ते सहित कई अफसर मौजूद रहे.

इस मौके पर सीएम ने कहा कि इस व्यवस्था का उद्देश्य यह है कि प्राथमिक स्वास्थ्य उपकेंद्र से लेकर जिला अस्पताल में जो मानव संसाधन उपलब्ध हैं, उसकी शत-प्रतिशत उपयोगिता सुनिश्चित हो. अक्सर शिकायतें मिलती है कि स्वास्थ्य केंद्र और अस्पतालों में चिकित्सक ड्यूटी के दौरान भी उपलब्ध नहीं होते हैं. ऐसे में मरीज को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. ऐसे में अटेंडेंस पर निगरानी के लिए यह कदम उठाया गया है.

उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य उपकेंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, कम्युनिटी हेल्थ सेंटर, अनुमंडलीय अस्पताल, जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज एवं अस्पतालों के रखरखाव, मरम्मत, चिकित्सा संसाधन, जांच सुविधाओं और दवाइयां की उपलब्धता की मॉनिटरिंग का भी सिस्टम डेवलप किया जाएगा. निजी अस्पतालों की तरह सरकारी अस्पतालों में हॉस्पिटल मैनेजमेंट सिस्टम, सीसीटीवी और वाई-फाई की व्यवस्था कराई जाएगी.

उन्होंने अफसरों से कहा कि राज्य के जिला अस्पतालों को 24 घंटे ऑपरेशनल बनाने के लिए समुचित कदम उठाए जाएं. इन अस्पतालों में विशेषज्ञ चिकित्सकों के साथ सभी तरह की सर्जरी की व्यवस्था होनी चाहिए, ताकि मरीजों को किसी दूसरे अस्पताल के लिए रेफर करने की नौबत नहीं आए. प्राथमिक स्वास्थ्य उप केंद्रों और स्वास्थ्य केंद्रों का जिला अस्पतालों से 24 घंटे संपर्क स्थापित करने की व्यवस्था बनाएं. राज्य के अगर किसी एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल में चिकित्सा और चिकित्सा कर्मियों की सेवा लेने की जरूरत हो तो उस दिशा में भी उचित कदम उठाए जाने चाहिए.
इनपुट- आईएएनएस के साथ

यह भी पढ़ें- Jharkhand Politics: झारखंड में महिलाओं को हर माह एक हजार रुपए देने की स्कीम पर सियासी तकरार, विपक्ष ने बताया ठगने वाला झुनझुना

Read More
{}{}