trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02657263
Home >>रांची

Tunnel Collapses: तेलंगाना में ढही सुरंग, झारखंड के 4 मजदूर फंसे, एक्शन में सोरेन सरकार

Tunnel Collapses: तेलंगाना में शनिवार सुबह एक निर्माणाधीन सुरंग ढहने के बाद आठ मज़दूर अभी भी उसमें फंसे हुए हैं. यह घटना शनिवार सुबह करीब 8:30 बजे हुई जब तेलंगाना के नागरकुरनूल जिले में श्रीशैलम लेफ्ट बैंक कैनाल (एसएलबीसी) सुरंग का एक हिस्सा ढह गया. फंसे हुए आठ मज़दूरों को बाहर निकालने के लिए बचाव अभियान जारी है.

Advertisement
तेलंगाना में ढही सुरंग
तेलंगाना में ढही सुरंग
Shailendra |Updated: Feb 23, 2025, 10:13 AM IST
Share

Telangana Tunnel Collapses: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से श्रीशैलम सुरंग नहर परियोजना के निर्माणाधीन खंड की छत का एक हिस्सा ढह जाने के कारण उसमें फंसे श्रमिकों को बचाने के लिए हरसंभव सहायता सुनिश्चित करने का आग्रह किया. तेलंगाना के नागरकुरनूल जिले में श्रीशैलम सुरंग नहर परियोजना के निर्माणाधीन खंड की छत का एक हिस्सा ढह जाने से आठ लोग अंदर फंस गए हैं, जिनमें से चार झारखंड के निवासी हैं. 

सीएम हेमंत सोरेन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर 22 फरवरी, शनिवार रात लिखा कि तेलंगाना के नागरकुरनूल जिले में श्रीशैलम लेफ्ट बैंक कैनाल टनल हादसे में झारखंड समेत अन्य राज्यों के कुछ श्रमिकों के फंसे होने की खबर मिली है. तेलंगाना के माननीय मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से आग्रह है कि सुरंग में फंसे लोगों को निकालने के लिए हरसंभव मदद पहुंचाने की कृपा करें. मैं मरांग बुरु से हादसे में फंसे सभी श्रमिकों के सुरक्षित होने की कामना करता हूं.

उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार, तेलंगाना सरकार के साथ समन्वय स्थापित कर हर पल की जानकारी ले रही है. हर जरूरी मदद पहुंचाने के लिए तैयार है. अधिकारियों ने बताया कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, सुरंग में फंसे झारखंड के चार मजदूर गुमला जिले के हैं. 

यह भी पढ़ें:'तू साथ ना हो तो चार कदम ना चल पाऊं मैं...', काजल ने दर्द भरे गाने पर बनाया रील

आधिकारिक बयान में बताया गया कि राज्य श्रम विभाग उनके परिवारों के बारे में जानकारी एकत्र कर रहा है. राज्य प्रवासी नियंत्रण कक्ष इन मजदूरों के संबंध में तेलंगाना सरकार के संपर्क में है. 

इनपुट: भाषा

यह भी पढ़ें:नीतीश कुमार नहीं, निशांत कुमार को पॉलिटिक्स में लाने वाला तो कोई और है! आखिर क्यों?

झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi  हर पल की जानकारी. झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}