trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02487761
Home >>रांची

Cyclone Dana: झारखंड में चक्रवाती तूफान 'दाना' का असर, कई इलाकों में तेज बारिश, कोल्हान प्रमंडल में स्कूल बंद

Jharkhand Weather 25 October, Cyclone Dana: झारखंड के कई हिस्सों में भी बंगाल की खाड़ी से आ रहे चक्रवात दाना का असर देखने को मिल रहा है. दाना तूफान के वजह से झारखंड के कई हिस्सों में तेज बारिश हो रही है. 

Advertisement
Cyclone Dana: झारखंड में चक्रवाती तूफान 'दाना' का असर, कई इलाकों में तेज बारिश, कोल्हान प्रमंडल में स्कूल बंद
Cyclone Dana: झारखंड में चक्रवाती तूफान 'दाना' का असर, कई इलाकों में तेज बारिश, कोल्हान प्रमंडल में स्कूल बंद
Zee Bihar-Jharkhand Web Team|Updated: Oct 25, 2024, 12:05 PM IST
Share

रांची: Cyclone Dana: चक्रवाती तूफान 'दाना' का झारखंड के कई इलाकों में असर दिख रहा है. राज्य के कोल्हान प्रमंडल के ज्यादातर हिस्सों में गुरुवार से ही बारिश हो रही है. इस प्रमंडल के जगन्नाथपुर, सरायकेला और बहरागोड़ा में पिछले 24 घंटों में रिकॉर्ड बार‍िश हुई. इसके अलावा गिरिडीह, गोड्डा, हजारीबाग, रांची, साहिबगंज और लोहरदगा में भी बारिश हो रही है.

इसके पहले गुरुवार को राज्य में सबसे अधिक बारिश पाकुड़ स्थित महेशपुर में 86 मिमी और राजमहल में 42.2 मिमी में दर्ज की गई थी. मौसम विभाग ने कोल्हान में ऑरेंज तथा रांची और आसपास के इलाके के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. बारिश और तूफान को देखते हुए कोल्हान प्रमंडल के पूर्वी एवं पश्चिमी सिंहभूम और सरायकेला-खरसावां जिले में सभी स्कूलों को शुक्रवार को बंद रखा गया है. स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने इस संबंध में पत्र जारी किया है.

यह भी पढ़ें-  Cyclone Dana: सावधान! 160 की रफ्तार से चल सकती हैं हवाएं, गरज के साथ बारिश, चक्रवात ‘दाना’ को लेकर एनडीआरएफ की टीम तैनात

पत्र में कहा गया है कि सभी कोटि के सरकारी व गैर सरकारी सहायता प्राप्त/गैर सहायता प्राप्त (अल्पसंख्यक सहित) एवं सभी निजी विद्यालयों में कक्षा केजी से 12वीं तक की कक्षाएं 25 अक्टूबर तक स्थगित रहेंगी. रांची से भुवनेश्वर और कोलकाता की शुक्रवार की फ्लाइट्स कैंसिल कर दी गई हैं. झारखंड से होकर गुजरने वाली करीब 10 ट्रेनों का परिचालन पहले ही रद्द कर दिया गया है. झारखंड का आपदा प्रबंधन विभाग भी अलर्ट मोड पर है. बिजली विभाग में कर्मियों की छुट्टी रद्द कर दी गई है.

मौसम विभाग ने 26 अक्टूबर को भी यही स्थिति बने रहने की संभावना जताई है. रांची स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद के अनुसार झारखंड के कई इलाकों में वज्रपात भी हो सकता है. बारिश के बाद 26 और 27 अक्टूबर को कुहासा छाये रहने तथा 28 अक्टूबर से ठंड बढ़ने की संभावना व्यक्त की जा रही है. किसानों को खेतों में जल निकासी करने तथा तैयार सब्जी तोड़ लेने की सलाह दी गई है.

इनपुट- आईएएनएस के साथ

झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi  हर पल की जानकारी . झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}