trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02800385
Home >>रांची

Jharkhand Weather: तपती जमीन, झुलसते लोग, कब बरसेगी राहत की फुहार? मानसून की 'आहट' का इंतजार

Jharkhand Weather Today: झारखंड इस समय भीषण गर्मी की चपेट में है, जहां धूप की तपिश से लोग झुलस रहे हैं. पारे का लगातार बढ़ना लोगों की परेशानी का सबब बना हुआ है और हर किसी को मानसून के आगमन का बेसब्री से इंतजार है.  

Advertisement
लू के थपेड़ों से बेहाल झारखंड, कब होगी बादलों की मेहरबानी? (File Photo)
लू के थपेड़ों से बेहाल झारखंड, कब होगी बादलों की मेहरबानी? (File Photo)
Shailendra |Updated: Jun 14, 2025, 12:54 PM IST
Share

Jharkhand Aaj ka Mausam: झारखंड इस वक्त भीषण गर्मी की चपेट में है, और सूरज की तपिश लोगों को झुलसा रही है. आसमान से आग बरस रही है, जिससे जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है. हर कोई मॉनसून के आने का बेसब्री से इंतजार कर रहा है ताकि इस चिलचिलाती गर्मी से कुछ राहत मिल सके.

दिन के समय बाहर निकलना किसी चुनौती 

राज्य के तापमान में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है, जिससे लोगों की मुश्किलें और भी बढ़ गई हैं. दिन के समय बाहर निकलना किसी चुनौती से कम नहीं है, और बाजारों में भी सन्नाटा पसरा रहता है.

अब एक बार फिर गर्मी का भीषण दौर शुरू

हालांकि, मौसम विभाग ने 16 जून से झारखंड में मानसून के दस्तक देने का अनुमान लगाया था, लेकिन मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए इसके आसार फिलहाल कम ही नज़र आ रहे हैं. कुछ दिनों पहले प्री-मानसून बारिश की हल्की फुहारें देखने को मिली थीं, जिससे लोगों में उम्मीद जगी थी, लेकिन अब एक बार फिर गर्मी का भीषण दौर शुरू हो गया है.

यह भी पढ़ें: टूट की कगार पर महागठबंधन? बिहार में JMM-RJD में घमासान, हैसियत पर आई बात, BJP का तंज

दो दिनों में राज्य के कई हिस्सों में हो सकती है हल्की बारिश

मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो दिनों में राज्य के कई हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है, जिससे तापमान में थोड़ी गिरावट आने की संभावना है. यह बारिश फिलहाल इस तपती गर्मी से स्थायी राहत तो नहीं देगी, लेकिन कुछ देर के लिए लोगों को सुकून ज़रूर पहुंचा सकती है. जब तक मानसून पूरी तरह सक्रिय नहीं हो जाता, तब तक लोगों को इस भीषण गर्मी का सामना करना पड़ेगा.

रिपोर्ट: तनय खंडेलवाल

यह भी पढ़ें:Chaibasa News: इस्पात एक्सप्रेस पर पथराव, यात्रियों में दहशत, सुरक्षा पर उठे सवाल

झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi  हर पल की जानकारी. झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}