Jharkhand ED Raid: झारखंड में 21 जगहों पर ईडी की छापेमारी चल रही है. आयुष्मान योजना घोटाले में ईडी ने छापेमारी की है. आरोप है कि बिना इलाज पैसे क्लेम कर लिए गए इसके बाद भुगतान रोक दिए गए थे. ईडी अब इस मामले में मनी लॉन्ड्रिंग के तहत जांच कर रही है. 212 अस्पताल इंश्योरेंस और दवा कम्पनियां जांच के दायरे में हैं. आरोप है कि मरीज बिना भर्ती किए ही भुगतान ले किया गया. 40 करोड़ से ज्यादा का भुगतान अभी बकाया है. इस मामले में यूपी, पश्चिम बंगाल और दिल्ली में भी कुछ लोकेशन पर छापेमारी हो रही है.
वहीं, रांची के कई ठिकानों पर ईडी के रेड की सूचना है. रांची, धनबाद और कई जिलों में रेड की सूचना राज्य भर में कुल 21 ठिकानों पर एक साथ ईडी की दबिश जारी है. रांची के 6 ठिकानों पर ईडी कर रही छापेमारी. ईडी की टीम एदलहातू, बरियातू, लालपुर, पीपी कंपाउंड, चिरौंदी, अशोक नगर में छापेमारी छापेमारी कर रही है.
क्या है आयुष्मान भारत योजना जानिए
आयुष्मान भारत योजना केंद्र सरकार की योजना है. इसके तहत लोगों की सेहत का पूरा ख्याल रखा जाता है. यह एक हेल्थ योजना है. आयुष्मान भारत योजना के तहत गरीब और जरूरतमंद परिवारों का फ्री में इलाज होता है. इस योजना के जरिए पंजीकृत अस्पतालों को मरीजों के इलाज के लिए फंड दिया जाता है.
झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!