Ranchi News: प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम अंबा प्रसाद से जुड़े मनी लांड्रिंग मामले में कुल आठ ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. 4 जुलाई, दिन शुक्रवार सुबह से ही ईडी की टीम रांची और हजारीबाग में कई ठिकानों की तलाशी ले रही है. ईडी की एक टीम रांची के हरमू रोड स्थित किशोरगंज में और दूसरी टीम हजारीबाग के बड़कागांव में छापेमारी कर रही है.
बताया जा रहा है कि यह छापेमारी आरकेटीसी कोल ट्रांसपोर्टिंग मामले को लेकर चल रही है. ईडी की टीम ने इससे पहले 18 मार्च 2024 को भी अंबा प्रसाद के हजारीबाग स्थित ठिकानों पर छापेमारी की थी. ईडी ने उनके पिता योगेंद्र साव और उनके सगे संबंधियों के कुल 17 ठिकानों पर छापा मारा था. अवैध खनन, लेवी वसूली समेत कई मामलों को लेकर ईडी ने दबिश दी थी.
यह भी पढ़ें:'दुनिया का गौरव है बिहार', पीएम मोदी ने त्रिनिदाद एवं टोबैगो में किया ऐलान
वहीं, झारखंड के पूर्व मंत्री योगेंद्र साव के रांची स्थित आवास और हजारीबाग जिला के बड़कागांव स्थित आवास (समाधान भवन) पूर्व मंत्री योगेन्द्र साव की पुत्री पूर्व विधायक अम्बा प्रसाद के भाई अंकित उर्फ सुमित के बालू कारोबार के पार्टनर बड़कागांव थाना क्षेत्र अंतर्गत शिवा डीह गांव निवासी पंचम कुमार और मनोज डांगी के आवास पर ईडी परिवर्तन निर्देशालय का छापा पड़ा है.
पूर्व मंत्री योगेंद्र साव के बेटे अंकित उर्फ सुमित के बालू कारोबार में में साथी रहे मनोज डांगी पंचम कुमार के साथ पूर्व मंत्री योगेंद्र साव के करीबी रहे मंटू सोनी के आवास पर भी छापा मारी की जा रही है.
रांची से तनय खंडेलवाल और हाजारीबाग से यादवेंद्र मुन्नू की रिपोर्ट
यह भी पढ़ें:शिव भक्तों के लिए खुशखबरी! रक्सौल से देवघर तक चलेगी मेला स्पेशल ट्रेन, देखें टाइमिंग
झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!