trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02627160
Home >>रांची

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्रियों ने केंद्रीय बजट की सराहना की, आत्मनिर्भर भारत का रोडमैप बताया

झारखंड के तीन पूर्व मुख्यमंत्रियों ने केंद्रीय बजट 2025 को आत्मनिर्भर और विकसित भारत के लक्ष्य की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया. उन्होंने इसे गरीब, युवा, महिला, और किसान के लिए लाभकारी बताते हुए विभिन्न योजनाओं का स्वागत किया.

Advertisement
Former CM of Jharkhand praised the Union Budget called it a roadmap for self reliant India
Former CM of Jharkhand praised the Union Budget called it a roadmap for self reliant India
Saurabh Jha|Updated: Feb 01, 2025, 05:32 PM IST
Share

झारखंड के तीन पूर्व मुख्यमंत्रियों, बाबूलाल मरांडी, अर्जुन मुंडा और चंपई सोरेन ने केंद्रीय बजट 2025 को आत्मनिर्भर और विकसित भारत की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया. उन्होंने इसे गरीब, युवा, किसान, महिला और मध्यम वर्ग के लिए लाभकारी बताया. बजट में किए गए प्रावधानों की उन्होंने सराहना की और इसे भारत को आत्मनिर्भर बनाने के रोडमैप के रूप में देखा.

बाबूलाल मरांडी ने बजट में 12 लाख रुपये तक की आय को टैक्स मुक्त किए जाने की घोषणा को मध्यम वर्ग के सशक्तिकरण की दिशा में एक बड़ा कदम बताया. उन्होंने कहा कि इससे देश के मध्यवर्ग को बड़ी राहत मिलेगी. इसके अलावा, ई-श्रम पोर्टल और प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के जरिए स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार और आर्थिक स्थिरता का लाभ मिलेगा. साथ ही, किसान क्रेडिट कार्ड की ऋण सीमा बढ़ाने से मछुआरे और डेयरी किसानों को भी लाभ मिलेगा.

अर्जुन मुंडा ने बजट को जनता का बजट बताया और कहा कि यह भारत को आत्मनिर्भर बनाने का रोडमैप है. उन्होंने कहा कि इस बजट में गरीब, युवा, महिला शक्ति, अन्नदाता और मध्यम वर्ग का विशेष ध्यान रखा गया है. चंपई सोरेन ने इसे एक सर्वांगीण, सर्वस्पर्शी और समावेशी बजट कहा और बताया कि यह गरीबों, किसानों, महिलाओं और छात्रों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने का प्रयास करेगा.

इनपुट एजेंसी- आईएएनएस

ये भी पढें- बजट में बिहार को छप्परफाड़ सौगात से गदगद हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पीएम मोदी और वित्त मंत्री को दी बधाई

झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi  हर पल की जानकारी . झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}