Jharkhand Weather Update: झारखंड की राजधानी रांची समेत हर लगभग हर जिले में लगातार बारिश हो रही है. भारी बारिश के बाद से लोगों को गर्मी से राहत जरूर मिली है, लेकिन अब जगह-जगह पानी भर जाने से लोगों को दिक्कत हो रही है. स्थित ऐसी हो गई है कि रांची के अपर बाजार में कई गाड़ियां जैसे कार और बाइक पानी फंस गए हैं. वहीं राजधानी रांची में हुई तेज बारिश ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया. कांके क्षेत्र की बस्तियों में हालात इतने बिगड़ गए कि लोगों को अपने घर छोड़कर बाहर निकलने पर मजबूर होना पड़ा. कई घरों में ड्राइंग रूम से लेकर बेडरूम तक पानी भर गया है, जिससे लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
यह भी पढ़ें: चिराग पासवान की पार्टी के नेता के बेटे की पीट-पीटकर हत्या, पत्नी भी घायल हो गई
28 जून तक बारिश की संभावना
रांची मौसम केंद्र के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद के अनुसार, फिलहाल बारिश से राहत मिलने की संभावना नहीं है. बंगाल की खाड़ी में बने मौसमीय दबाव और मॉनसून से जुड़े दो प्रमुख सिस्टम सक्रिय हैं, जिनके प्रभाव से 28 जून तक रांची और आसपास के क्षेत्रों में बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है. हालांकि मूसलाधार बारिश की संभावना कम है, लेकिन दिनभर में चार से पांच बार रुक-रुक कर हल्की से मध्यम बारिश होती रहेगी.
10 जिलों में अलर्ट जारी
मौसम केंद्र ने आज राज्य के 10 जिलों के लिए विशेष अलर्ट जारी किया है. इनमें साहिबगंज, गोड्डा, पाकुड़, दुमका, पुरी, पश्चिम सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां, सिमडेगा, खूंटी और लोहरदगा शामिल हैं. इन जिलों में अगले कुछ घंटों के दौरान तेज बारिश होने की संभावना है. साथ ही 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं. मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने और आवश्यक सावधानियां बरतने की सलाह दी है.
झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी । झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!