Air Show Today in Ranchi: भारतीय वायुसेना (IAF) की सूर्य किरण एरोबेटिक टीम (Surya Kiran Aerobatic Team) रांची के खोजाटोली, नामकुम में 19 और 202 अप्रैल को एयर शो करेगी. शनिवार और रविवार की सुबह निर्धारित 45 मिनट के शो के दौरान वायुसेना के एविएटरों की तरफ से संचालित नौ हॉक प्लेन हैरतअंगेज करतब दिखाएंगे. स्क्वॉड्रन लीडर गौरव पटेल ने कहा, 'दोनों दिन सुबह 9 बजकर 45 मिनट पर शो शुरू होगा, इसे दो चरणों में बांटा गया.'
वहीं, रांची के डीसी मंजूनाथ भजंत्री, एसएसपी चंदन सिंह और वायुसेना अधिकारी कंवल संधू ने एयर शो और इसके लिए सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी दी. डीसी भजंत्री ने पुष्टि की कि कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. उन्होंने शहर के सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस के छात्रों समेत स्कूली बच्चों को उद्घाटन दिवस के लिए विशेष निमंत्रण देने की घोषणा की.
शनिवार और रविवार दोनों दिन सुबह 9 बजकर 30 मिनट से शुरू होकर 10 बजकर 15 बजे तक चलने वाले शो आम जनता के लिए भी खुले हैं. अधिकारियों के अनुसार, उपस्थित लोगों को सुबह 8 बजकर 30 मिनट तक पहुंचना होगा. साथ ही सुरक्षा कारणों से कार्यक्रम स्थल पर भोजन और पेय पदार्थ प्रतिबंधित हैं.
यह भी पढ़ें:रांची NO फ्लाई जोन घोषित, भारतीय वायुसेना एयर शो के लिए तैयार, जानिए पूरी डिटेल
एसएसपी सिंह ने बताया कि लोगों की सुरक्षा और वाहनों की सुचारू आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था और यातायात प्रबंधन योजना लागू की गई है. आईएएफ अधिकारी संधू ने कहा कि हमारे पायलटों ने इस प्रदर्शन के लिए छह महीने की कड़ी ट्रेनिंग ली है. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि इस शो का मकसद झारखंड के युवाओं को वायुसेना में करियर बनाने के लिए प्रेरित करना है.
यह भी पढ़ें:SBI में सैलरी अकाउंट वाले खुश हो जाइए! सरकारी कर्मचारियों को मिली एक करोड़ की सौगात
झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!