trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02619375
Home >>रांची

हिंसक झड़प के बाद RIMS में सरस्वती पूजा पर लगी थी रोक, अब स्वास्थ्य मंत्री ने लिया कड़ा फैसला

रिम्स (राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज) के छात्रों और बाहरी लोगों के बीच हिंसक झड़प के बाद रिम्स प्रबंधन ने सरस्वती पूजा पर रोक लगा दी थी. इस पर स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने कड़ा कदम उठाते हुए रिम्स प्रबंधन को ट्वीट कर पूजा की अनुमति देने का निर्देश दिया.

Advertisement
Irfan Ansari
Irfan Ansari
Saurabh Jha|Updated: Jan 27, 2025, 04:41 PM IST
Share

बीते दिनों रिम्स (राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज) के छात्रों और बाहरी लोगों के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद रिम्स में तनाव का माहौल बन गया था. इस घटना के बाद रिम्स प्रबंधन ने कई वर्षों से रिम्स परिसर में होने वाली सरस्वती पूजा पर रोक लगा दी थी. इसके कारण रिम्स के छात्रों में एक निराशा और डर का माहौल पैदा हो गया था. इस घटना के बाद, स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने ट्वीट कर रिम्स प्रबंधन को सरस्वती पूजा की अनुमति देने का निर्देश दिया.

मंत्री के निर्देश पर पूजा की अनुमति
स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी के निर्देश के बाद रिम्स प्रबंधन ने सरस्वती पूजा मनाने की अनुमति दे दी है. रिम्स प्रबंधन ने कहा कि पहले कुछ घटनाओं के कारण पूजा पर रोक लगाई गई थी, लेकिन अब मंत्री के निर्देश पर एक बार फिर से पूजा की अनुमति दी गई है. रिम्स प्रबंधन का यह भी कहना है कि पूजा के दौरान सौहार्द्र बनाए रखने का पूरा ध्यान रखा जाएगा और सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए जाएंगे.

सरस्वती पूजा को लेकर छात्रों में उत्साह
मंत्री के निर्देश और पूजा की अनुमति मिलने के बाद रिम्स के छात्रों में खुशी का माहौल है. छात्रों का कहना है कि जब रिम्स प्रबंधन ने पूजा पर रोक लगाई थी, तब उन्हें काफी दुख हुआ था, लेकिन अब जब सरकार और प्रबंधन ने साथ दिया है, तो वे खुशी-खुशी पूजा मनाएंगे. छात्रों ने यह भी कहा कि सुरक्षा के सभी इंतजाम किए जाएंगे, ताकि पूजा शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाई जा सके.

सुरक्षा व्यवस्था पर ध्यान
रिम्स के छात्रों ने यह भी सुनिश्चित किया है कि पूजा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था का पूरा ख्याल रखा जाएगा. रिम्स प्रबंधन ने छात्रों को भरोसा दिलाया है कि इस साल पूजा को शांतिपूर्वक मनाने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे, ताकि किसी भी तरह का विवाद या झगड़ा न हो. छात्रों और प्रबंधन दोनों का मानना है कि इस पूजा के माध्यम से एकता और सौहार्द्र का माहौल बना रहेगा.

ये भी पढें- जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार का तेजस्वी यादव पर बड़ा हमला, टिकट के बदले रुपये वसूली का लगाया आरोप

झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi  हर पल की जानकारी . झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}