JAC 12th Arts Result: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) कक्षा 12वीं आर्ट्स स्ट्रीम के छात्रों का इंतजार खत्म हो गया है. झारखंड बोर्ड की ओर से आर्ट्स स्ट्रीम का रिजल्ट भी जारी कर दिया है. झारखंड बोर्ड 12वीं आर्ट्स स्ट्रीम की परीक्षा में कुल 2,27,222 छात्र उपस्थित हुए थे, जिनमें 2,17,273 पास हुए हैं. इस साल आर्ट्स का ओवरऑल पास प्रतिशत 95.62% रहा है, जो पिछले वर्षों के मुकाबले काफी अच्छा माना जा सकता है. इस साल झारखंड बोर्ड आर्ट्स रिजल्ट में रांची के छात्रों ने बाजी मारी है. झारखंड बोर्ड 12वीं आर्ट्स में इस साल देव तिवारी ने टॉप किया है. देव के कुल 481 मार्क्स आए हैं. उन्होंने JK हाई स्कूल राजमहल से पढ़ाई की है.
साइंस स्ट्रीम की बात करें तो इस साल कुल 98,634 स्टूडेंट्स में से 78,186 ने परीक्षा दी और 79.26% स्टूडेंट्स पास हुए हैं. इस साल का पास प्रतशित पिछली बार से 7% ज्यादा रहा है. साइंस स्ट्रीम में टॉप 10 रैंक में 31 छात्र-छात्राओं ने जगह बनाई है. राजकीयकृत +2 हाई स्कूल, गोविंदपुर की छात्रा अंकिता दत्ता ने 500 में 477 अंक हासिल कर पूरे राज्य में टॉप (साइंस स्ट्रीम में) किया. वहीं कॉमर्स स्ट्रीम में 91.2% स्टूडेंट्स पास हुए हैं. इस साल कॉमर्स स्ट्रीम में 22,066 स्टूडेंट्स रजिस्टर्ड थे जिनमें से 20,285 पास हुए हैं. कॉमर्स में चाईबासा की रेशमी कुमारी टॉप किया है.
ये भी पढ़ें- 10वीं के बाद क्या करें? हो रही है टेंशन, तो यहां सबकुछ जान लीजिए
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!