Jharkhand News: रांची: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के आठवें दीपोत्सव को लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. प्रशासनिक खेमे के अलावा डॉ. राम मनोहर लोहिया विवि ने भी इस दिशा में युद्धस्तर पर कार्य शुरू कर दिया है. इस बार दीपोत्सव कुछ खास ही होने वाला है. इसमें झारखंड के 150 आदिवासी भी दीप जलाने के लिए पहुंच रहे हैं. यह आदिवासी स्वयंसेवक के रूप में घाटों पर जुटेंगे.
अयोध्या में 2017 से राम की पैड़ी पर दीपोत्सव की शुरुआत हुई थी. उसके बाद से यहां दीपोत्सव के जरिए प्रतिवर्ष नए कीर्तिमान स्थापित हो रहे हैं. ऐसे में इस बार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 25 लाख दीए जलाने का ऐलान किया है, जिसके लिए 28 लाख दीपों को सरयू नदी के किनारे तटों पर बिछाया जाएगा. मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद अयोध्या नगरी को सजाने का काम शुरू कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें: पुलिस ने जब्त किया साउंड सिस्टम का वाहन, नाराज दुर्गा पूजा कमेटियों का भड़का गुस्सा
राम की पैड़ी पर इस बार स्थानीय नागरिकों को भी शामिल करने की योजना बनाई गई है. इसके लिए वहां पर चौड़े-चौड़े पलेटफॉर्म वाली सीढियां बनाई जा रही हैं, जो बिल्कुल स्टेडियम की तरह है. इस बार दीयों की संख्या बढ़ते ही घाटों की संख्या बढ़ा दी गई है. इसे 51 से 55 कर दिया गया है. चौधरी चरण सिंह और भजन संध्या स्थल और अन्य घाटों को दीप जलाने के लिए शामिल किया गया है.
वहीं, 90 हजार लीटर सरसों के तेल के प्रयोग होने की बात बताई जा रही है. दीपोत्सव में दीयों की संख्या बढ़ते ही रुई की बाती का इंतजाम भी किया जाने लगा है. बताया जाता है 40 लाख रुई की बाती लगेगी. स्वयंसेवक 25 अक्टूबर से राम की पैड़ी के घाटों पर दीए बिछाने का कार्य शुरू कर देंगे.
ये भी पढ़ें: दुर्घटनाग्रस्त 'बागमती सुपरफास्ट एक्सप्रेस' के यात्री सुरक्षित पहुंचे दरभंगा
दीपोत्सव के नोडल अधिकारी डॉ. एसएस मिश्र ने बताया कि हमारी तैयारियां तेजी से चल रही है. इस बार श्री राम भव्य महल में विराजमान हुए हैं. इसी कारण दीपोत्सव को और भी भव्य तरीके से मनाया जाएगा.
इनपुट - आईएएनएस
झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी । झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!