trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02337749
Home >>रांची

Jharkhand News: मुहर्रम को लेकर अलर्ट प्रशासन, जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी, कल शहर में गाड़ियों की नो एंट्री

Ranchi Route Diversion: 17 जुलाई को यानी कल मुहर्रम मनाया जाना है. मुहर्रम के अवसर पर राजधानी रांची शहर के विभिन्न अखाड़ों से जुलूस निकाले जाएंगे. जिसे लेकर रांची ट्रैफिक एसपी कार्यालय से सूचना जारी गई है. देखें डाइवर्ट ट्रैफिक की लिस्ट-

Advertisement
मुहर्रम को लेकर अलर्ट प्रशासन
मुहर्रम को लेकर अलर्ट प्रशासन
Zee Bihar-Jharkhand Web Team|Updated: Jul 16, 2024, 06:37 AM IST
Share

रांचीः Ranchi Route Diversion: इस साल 17 जुलाई दिन बुधवार को यानी कल मुहर्रम मनाया जाना है. मुहर्रम के अवसर पर राजधानी रांची शहर के विभिन्न अखाड़ों से जुलूस निकाले जाएंगे. जिसे लेकर रांची ट्रैफिक एसपी कार्यालय से सूचना जारी गई है. जिसमे 17 जुलाई को सुबह 10 बजे से निजी एवं यात्री वाहनों का परिचालन जुलूस की समाप्ति तक बंद रहेगा. जारी सूचना में रांची शहर के अन्य मार्गों में मुहर्रम जुलूस के अवसर पर यातायात को आवश्यकतानुसार डाइवर्ट करने की बात लिखी है.   

देखें ट्रैफिक रूट में बदलाव

किशोरी यादव चौक से अपर बाजार, महावीर मंदिर चौक होकर शहीद चौक के तरफ सामान्य वाहनों का परिचालन बंद रहेगा.

शहीद चौक से अपर बाजार, महावीर मंदिर चौक के तरफ सामान्य वाहनों का परिचालन बंद रहेगा.

सुभाष चौक से अपर बाजार महावीर मंदिर के तरफ सामान्य वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा.

कचहरी चौक से शहीद चौक, अल्बर्ट एक्का चौक आने वाले मार्ग में सामान्य वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा.

चडरी तालाब से अल्बर्ट एक्का चौक के तरफ आने वाले सामान्य वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा.

प्लाजा चौक से अल्बर्ट एक्का चौक आने वाले मार्ग में सामान्य वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा.

पुरुलिया रोड से सर्जना चौक आने वाले मार्ग में सामान्य वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा.

एसएन गांगुली रोड/विष्णु गली/बुधिया गली एवं राधेश्याम गली से मेन रोड आने वाली सामान्य वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा.

सुजाता चौक से मेन रोड के तरफ आने वाले सामान्य वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा.

उल हाउस के पास से मेन रोड के तरफ आने वाले सामान्य वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा.

कर्बला चौक से रतन पीपी कंपाउंड चौक आने वाले सामान्य वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा.

कडरू से रेडिसन ब्लू होटल होकर मेन रोड आने वाले सामान्य वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा.

कमाण्डेन्ट आवास मोड़ से राजेंद्र चौक आने वाले सामान्य वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा.

मेकॉन चौक से राजेंद्र चौक आने वाले सामान्य वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा.

तुलसी चौक से अंबेडकर चौक आने वाले सामान्य वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा.
इनपुट- कमरान जलीली 

यह भी पढ़ें- NEET Paper Leak: नीट-यूजी पेपर लीक केस में CBI ने हजारीबाग में फिर की छापेमारी, गेस्ट हाउस मालिक को किया गिरफ्तार

Read More
{}{}