15th Hockey India Senior Women National Championship 2025: 15वीं हॉकी इंडिया सीनियर राष्ट्रीय महिला चैंपियनशिप 2025 के फाइनल मुकाबने में हॉकी झारखंड ने शानदार जीत हासिल की और पहली बार सीनियर नेशनल में चैंपियन बनी है. ये मुकाबला 12 मार्च, दिन बुधवार को शाम 07:00 बजे हरियाणा के पंचकूला के ताऊ देवी लाल हॉकी स्टेडियम में खेला गया. जिसमें फाइनल में पहुंची डिफेंडिंग चैंपियन हरियाणा टीम का मुकाबला झारखंड की हॉकी टीम से हुआ. इस रोमांचक मुकाबले में हॉकी झारखंड ने हरियाणा की टीम को हराकर शानदार जीत दर्ज की और नेशनल चैंपियन बनी. फाइनल में दोनों टीमों ने नियमित समय में 1-1 से बराबरी के बाद शूटआउट में हॉकी झारखंड ने गत चैंपियन हरियाणा को 4-3 से हराकर जीत हासिल किया. जिसमें प्रमोदनी लाकड़ा (44वां मिनट) और रानी (42वां मिनट) ने नियमित समय में गोल किया. इसके साथ ही रजनी केरकेट्टा, निराली कुजूर, बिनिमा धन और कप्तान एलेबला रानी टोप्पो ने शूटआउट में गोल किया, जबकि गोलकीपर अंजलि भिंजिया के दो महत्वपूर्ण बचाव ने झारखंड की जीत को सुनिश्चित किया.
ये भी पढ़ें: Kajal Raghwani: पुष्पा लुक में दिखीं काजल राघवानी, बोली-'झुकेंगे नहीं'
मैन ऑफ द मैच
इस कांटे की टक्कर वाले मुकाबले में हरियाणा की टीम रनर अप रही. वहीं, मिजोरम की टीम ने तीसरा स्थान प्राप्त किया. हरियाणा के खेल मंत्री गौरव गौतम ने विजेता टीम को पुरस्कार दिया और टीमों को शुभकामनाएं और बधाई दी. हॉकी झारखंड टीम की खिलाड़ी महिमा टैट को शूटआउट में सराहनीय कार्य के लिए मैन ऑफ द मैच का अवार्ड मिला.
मुख्यमंत्री ने दी बधाई
15वीं हॉकी इंडिया सीनियर राष्ट्रीय महिला हॉकी चैंपियनशिप 2025 में हॉकी झारखंड की शानदार जीत के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने चैंपियनश को बधाई देने के साथ अपने सोशल हैंडल एक्स (पहले ट्विटर) पर लिखा- शाबाश बेटियां... 'झारखंड बना नेशनल चैंपियन... 15वीं हॉकी इंडिया सीनियर राष्ट्रीय महिला हॉकी चैंपियनशिप 2025 के फाइनल में हरियाणा को हराकर जीत दर्ज करने के लिए झारखंड की बेटियों को बहुत-बहुत बधाई और जोहार. चैंपियनशिप में अपने उम्दा खेल का प्रदर्शन करने वाली अन्य सभी टीमों को भी हार्दिक बधाई'.
ये भी पढ़ें: Komal Singh: कोमल सिंह ने काले रंग के रिवीलिंग लिबास से लोगों को किया मदहोश, देखें वायरल PHOTOS
पहली बार बनी चैंपियन
बता दें कि पहली बार सीनियर नेशनल में झारखंड की हॉकी टीम चैंपियन बनी है. इससे पहले झारखंड की हॉकी टीम 10 साल पहले 2015 में फाइनल में पहुंची थी और उपविजेता बनी थी. इस बार फाइनल में हॉकी झारखंड ने मेजबान हरियाणा टीम के साथ फाइनल मुकाबले में जीत हासिल किया है.
झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी । झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!