trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02811369
Home >>रांची

Jharkhand Weather: झारखंड के आज भारी बारिश की संभावना, IMD ने 14 जिलों में जारी किया अलर्ट

Jharkhand Weather Update: मौसम विभाग के अनुसार, आज यानी 22 जून को राज्य के कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है. इन जिलों में मेघगर्जन के साथ बिजली गिरने की भी संभावना है. मौसम विभाग की चेतावनी के बाद स्कूलों को बंद कर दिया गया है.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर
K Raj Mishra|Updated: Jun 22, 2025, 10:50 AM IST
Share

Jharkhand Weather Report Today: झारखंड में मानसून पहुंच चुका है. मानसूनी बारिश ने लोगों को गर्मी से जितनी राहत नहीं दिलाई, उससे ज्यादा आफत पैदा कर दी. राजधानी रांची समेत पूरे राज्य में पिछले दो दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश ने जनजीवन को प्रभावित किया है. राज्य के सभी जिलों में दक्षिण-पश्चिमी मानसून पूरी तरह से सक्रिय हो चुका है. मौसम विभाग के अनुसार, आज यानी 22 जून को राज्य के उत्तर पश्चिमी क्षेत्र यानी पलामू, गढ़वा, चतरा, कोडरमा, लातेहार और लोहरदगा के अलावे उत्तर पूर्वी हिस्से यानी देवघर, दुमका, गोड्डा, पाकुड़, धनबाद, गिरिडीह, जामताड़ा और साहिबगंज में कहीं कहीं भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक, इन जिलों में मेघगर्जन के साथ बिजली गिरने की भी संभावना है.

मौसम विभाग की ओर से जारी भारी बारिश के अलर्ट को लेकर कई जिलों में स्कूलों को बंद कर दिया गया है. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव के कारण 26 जून तक बारिश जारी रहने की संभावना है. लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है. मौसम विभाग के अनुसार, आगामी 24 और 25 जून को रांची, हजारीबाग, लोहरदगा, रामगढ़, गुमला और खूंटी में भारी बारिश की चेतावनी दी है. मौसम विभाग के अनुसार, रविवार और सोमवार को भी 10 जिलों में भारी बारिश हो सकती है. इनमें गढ़वा, पलामू, चतरा, लातेहार, गोड्डा, साहेबगंज, पाकुड़, दुमका, देवघर और जामताड़ा शामिल हैं. इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है.

ये भी पढ़ें- झारखंड में समय से पहले पहुंचा मानसून, राज्य भर में झमाझम बारिश की संभावना

मौसम विभाग ने बताया कि दक्षिणी बांग्लादेश और उससे सटे पश्चिम बंगाल के इलाकों में बन रहा निम्न दबाव का क्षेत्र भी है. इस कारण झारखंड में आगामी दिनों अच्छी वर्षा होने की संभावना है. पिछले 24 घंटे के मौसम की बात करें तो पूरे राज्य में मानसून की गतिविधि सक्रिय रही. राज्य में लगभग सभी स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्की व मध्यम दर्जे की वर्षा हुई है, जबकि कुछेक स्थानों पर भारी वर्षा हुई है.

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}