trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02159580
Home >>रांची

Lok Sabha Election 2024: झारखंड में इस बार 21.67 लाख फर्स्ट टाइम करेंगे वोट, इनमें महिलाओं की संख्या ज्यादा

Lok Sabha Election 2024: साल 2024 के लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) में झारखंड में फर्स्ट टाइम वोटर्स की तादाद 21 लाख 67 हजार से ज्यादा होगी. ये 18 से 22 साल के वो युवा हैं, जिनका नाम पहली बार वोटर लिस्ट में जुड़ा है.

Advertisement
झारखंड में 21.67 लाख फर्स्ट टाइम करेंगे वोट
झारखंड में 21.67 लाख फर्स्ट टाइम करेंगे वोट
Zee Bihar-Jharkhand Web Team|Updated: Mar 16, 2024, 03:21 PM IST
Share

रांचीः Lok Sabha Election 2024: साल 2024 के लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) में झारखंड में फर्स्ट टाइम वोटर्स की तादाद 21 लाख 67 हजार से ज्यादा होगी. ये 18 से 22 साल के वो युवा हैं, जिनका नाम पहली बार वोटर लिस्ट में जुड़ा है. सबसे खास बात यह कि फर्स्ट टाइम वोटर्स में महिलाओं की संख्या ज्यादा है. यह जानकारी राज्य निर्वाचन कार्यालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी. 

महिला मतदाताओं की संख्या 11 लाख 2 हजार 903
निर्वाचन आयोग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक 18 से 22 वर्ष के पुरुष मतदाताओं की संख्या 10 लाख, 64 हजार 283 है. वहीं, इस आयु वर्ग में महिला मतदाताओं की संख्या 11 लाख 2 हजार 903 है. राज्य में इस बार कुल मतदाताओं की संख्या 2 करोड़ 53 लाख 86 हजार 152 है. जबकि वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में मतदाताओं की संख्या 2 करोड़ 24 लाख 4,856 थी. यानी पिछले चुनाव की तुलना में 27 लाख 81 हजार 296 वोटर ज्यादा हैं. 

राज्य में वोटर्स की संख्या में 3.49 फीसदी की वृद्धि दर्ज
बीते साल 2023 में राज्य में प्रकाशित मतदाता सूची के आधार पर तुलना करें तो बीते एक साल में राज्य में वोटर्स की संख्या में 3.49 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है. राज्य में इस बार मतदान केंद्रों की संख्या भी बढ़ी है. 

राज्य में कुल 29,521 मतदान केंद्र बनाए गए
इस साल 2024 में राज्य में कुल 29,521 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इनमें 57 नए मतदान केंद्र हैं. पिछले लोकसभा चुनाव में राज्य में 66.80 फीसदी वोटिंग हुई थी. इस बार निर्वाचन आयोग 80 फीसदी मतदान के लक्ष्य को लेकर जागरूकता अभियान चला रहा है. 

इनपुट - आईएनएस के साथ

यह भी पढ़ें- Bihar Lok Sabha Election Dates Live: चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू, कुछ देर में तारीखों का होगा ऐलान

Read More
{}{}