trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02804131
Home >>रांची

गुड न्यूज! झारखंड में 2 दिन में मॉनसून, कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट पर भारी बारिश

Jharkhand Weather News: मौसम विज्ञान केंद्र रांची के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद के मुताबिक, मानसून 18 और 19 जून के बीच संथाल परगना क्षेत्र के रास्ते राज में प्रवेश करेगा. एक-दो दिन के अंदर पूरे राज्य में फैल जाएगा, अभी मानसून उड़ीसा के आधे भाग में आ चुका है. 17 से 18 जून के बीच पश्चिम बंगाल में आने की संभावना है.

Advertisement
झारखंड में मॉनसून की धमाकेदार एंट्री, अगले 48 घंटे में भारी बारिश संभव (File Photo)
झारखंड में मॉनसून की धमाकेदार एंट्री, अगले 48 घंटे में भारी बारिश संभव (File Photo)
Shailendra |Updated: Jun 17, 2025, 11:37 AM IST
Share

Aaj Ka Mausam: आखिरकार 21 दिनों के लंबे इंतजार के बाद मॉनसून ने रफ्तार पकड़ ली है और अब झारखंड में भी इसके आगमन की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. मौसम विज्ञान केंद्र, रांची के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि मॉनसून 18 और 19 जून के बीच संथाल परगना क्षेत्र से राज्य में प्रवेश करेगा. उम्मीद है कि एक-दो दिनों के भीतर यह पूरे झारखंड में फैल जाएगा.

मॉनसून की प्रगति

सोमवार को मॉनसून मुंबई से आगे बढ़कर गुजरात के बड़ोदरा और मध्य प्रदेश तक पहुंच गया है. वर्तमान में यह ओडिशा के आधे हिस्से में सक्रिय है और 17-18 जून के बीच इसके पश्चिम बंगाल में पहुंचने की संभावना है. इस बार मॉनसून की स्थिति बेहतर रहने की उम्मीद है, जिससे पूरे राज्य में अच्छी बारिश दर्ज की जाएगी.

​यह भी पढ़ें:'पहली बार शारीरिक संबंध बनाए पटना के...', लड़की ने बॉयफ्रेंड पर लगाया आरोप, FIR दर्ज

राज्य में बदला मौसम का मिजाज

मॉनसून की दस्तक से पहले ही रांची सहित राज्य के कई जिलों का मौसम सुहाना हो गया है. आज सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए हैं और कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की जा रही है, जिससे लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली है. मॉनसून के आगमन के साथ ही राज्य में भारी बारिश की संभावना को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. लोगों से सतर्क रहने और आवश्यक एहतियाती कदम उठाने की अपील की गई है.

रिपोर्ट: कमरान जलीली

यह भी पढ़ें:Bihar Weather: भीषण गर्मी खत्म! पर इन 10 जिलों को रहना होगा सावधान, देखें लिस्ट

झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi  हर पल की जानकारी. झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}