trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02835190
Home >>रांची

Jharkhand Weather: झारखंड में कहर ढा रहा मानसून, आज भी 6 जिलों में भारी बारिश के साथ वज्रपात की चेतावनी

Jharkhand Weather Update: झारखंड में इन दिनों मानसून पूरी तरह एक्टिव है. यही वजह है कि आज भी राज्य के 6 जिलों भारी बारिश के साथ वज्रपात की चेतावनी जारी की गई है.

Advertisement
झारखंड वेदर अपडेट
झारखंड वेदर अपडेट
Shubham Raj|Updated: Jul 11, 2025, 10:16 AM IST
Share

Jharkhand Weather Update: झारखंड में इस साल मानसून ने जोरदार तरीके से दस्तक दी है. राजधानी रांची सहित आसपास के जिलों में पिछले पंद्रह दिनों से लगातार हो रही बारिश ने न केवल जनजीवन को प्रभावित किया है, बल्कि शहर की खराब जल निकासी व्यवस्था भी उजागर कर दी है. सड़कों पर नाले का पानी बहता दिख रहा है, जो नगर निगम की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करता है. 1 जून से 10 जुलाई के बीच रांची में सामान्य वर्षा 296.1 मिमी की तुलना में भारी बारिश हुई है, जो 736.4 मिमी रिकॉर्ड की गई है.

यह भी पढ़ें: 'ऑपरेशन सतर्क' के तहत RPF की बड़ी कार्रवाई, ट्रेन से मारी मात्रा में शराब बरामद

यह पिछले दस वर्षों के आंकड़ों से कहीं अधिक है. पूरे राज्य में सबसे अधिक वर्षा पूर्वी सिंहभूम जिले में हुई, जहां सामान्य 328.7 मिमी के मुकाबले 852.2 मिमी बारिश दर्ज की गई. वहीं, सबसे कम वर्षा गढ़वा जिले में रही, जहां 215.6 मिमी के स्थान पर मात्र 150.7 मिमी बारिश हुई. राज्य भर में इस समय तक सामान्य वर्षा 285.6 मिमी की तुलना में 482.8 मिमी दर्ज की गई है, जो लगभग 69 प्रतिशत अधिक है और यह पिछले एक दशक में सर्वाधिक बारिश है.

यलो अलर्ट जारी
मौसम विज्ञान केंद्र रांची ने 11 जुलाई को राज्य के उत्तर पश्चिमी जिलों, जैसे- पलामू, गढ़वा, चतरा, कोडरमा, लातेहार और लोहरदगा में भारी बारिश की संभावना जताई है. इन जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है. साथ ही, इन क्षेत्रों में तेज हवाएं (30 से 40 किमी प्रति घंटा) और मेघगर्जन की संभावना भी है. यह स्थिति 14 जुलाई तक बने रहने की आशंका है. मौसम विभाग अनुसार, 11 और 12 जुलाई को राज्य के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होगी, जबकि 13 और 14 जुलाई को अधिकांश इलाकों में भारी बारिश की संभावना है. आगामी पांच दिनों में तापमान में बड़े बदलाव की उम्मीद नहीं है.

बताते चलें कि पिछले 24 घंटों में पूरे राज्य में मानसून सक्रिय रहा. अधिकतर क्षेत्रों में मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई, जबकि कुछ स्थानों पर भारी वर्षा भी हुई. सबसे अधिक 158.4 मिमी बारिश पूर्वी सिंहभूम के घाटशिला में हुई. गढ़वा में अधिकतम तापमान 31.8 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि लातेहार में न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. राजधानी रांची में अधिकतम तापमान 25.6 और न्यूनतम 22.2 डिग्री सेल्सियस रहा.

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}