trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02790897
Home >>रांची

झारखंड के 1700 से अधिक पारा शिक्षक हटाए गए, जानिए वजह

Ranchi News: झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद (JEPC) ने पारा शिक्षकों को नौकरी से हटा दिया. इसके लिए JEPC ने पहले ही जिला शिक्षा अधीक्षकों (DEO) को निर्देश जारी किया था.

Advertisement
झारखंड न्यूज (File Photo)
झारखंड न्यूज (File Photo)
Shailendra |Updated: Jun 07, 2025, 02:21 PM IST
Share

Jharkhand News: झारखंड में शिक्षा व्यवस्था को लेकर एक बड़ा विवाद सामने आया है. राज्यभर में 1700 से अधिक पारा शिक्षकों की सेवा समाप्त कर दी गई है. इसके पीछे की वजह उनकी 20 साल पुरानी डिग्री बनी है. शिक्षकों की नियुक्ति मैट्रिक स्तर के आधार पर हुई थी. अब उनकी इंटरमीडिएट की डिग्री की जांच की जा रही है. शिक्षा विभाग की इस कार्रवाई से शिक्षक समुदाय में भारी आक्रोश है.

बता दें कि झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद (JEPC) ने जिला शिक्षा अधीक्षकों (DEO) को 1700 पारा शिक्षकों को नौकरी से हटाने का निर्देश दिया था. वहीं, जेईपीसी के इस कार्रवाई पर बीजेपी नेता बाबूलाल मरांडी ने झारखंड सरकार पर निशाना साधा था. उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स पर 2 जून को एक पोस्ट किया था.

बीजेपी नेता बाबूलाल मरांडी ने सोशल मीडिया पर लिखा था कि झारखंड सरकार द्वारा 1700 से अधिक सहायक अध्यापकों को नौकरी से हटाने का निर्देश अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है. ये शिक्षक पिछले 15 से 20 वर्षों से लगातार सेवा दे रहे हैं और दूरदराज़ क्षेत्रों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान कर रहे हैं. इन शिक्षकों को हटाने से न केवल उनका भविष्य संकट में आ जाएगा, बल्कि इससे शिक्षा व्यवस्था पर भी गहरा असर पड़ेगा.

यह भी पढ़ें:हद है! जमानत पर था आरोपी,ढोल-नगाड़े के साथ पहुंच गई पुलिस, घर पर चस्पा दिया इश्तेहार

बाबूलाल मरांडी ने सीएम हेमंत सोरेन को टैग करते हुए आगे लिखा था कि शिक्षकों के अनुभव और सेवा को सम्मान दिया जाना चाहिए. यदि आवश्यक हो, तो उनके लिए एक विशेष मूल्यांकन प्रक्रिया या वैकल्पिक उपाय अपनाए जाएं, जिससे उनकी नौकरी सुरक्षित रह सके और शिक्षा व्यवस्था भी प्रभावित न हो.

यह भी पढ़ें:खान सर की कोचिंग में अचानक पहुंचे राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, देखिए फिर क्या हुआ

झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi  हर पल की जानकारी. झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}