MS Dhoni Musical Shirt: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और करोड़ों दिलों की धड़कन एम.एस. धोनी की सादगी हमेशा सुर्खियों में रहती है. लेकिन इस बार उनका एक नया अंदाज़ चर्चा का विषय बन गया. धोनी हाल ही में नेवी ब्लू कलर की एक स्टाइलिश शर्ट में नज़र आए, जिस पर म्यूज़िकल नोट्स बने हुए थे. बस फिर क्या था, सोशल मीडिया पर उनके इस लुक को लेकर मीम्स और मज़ेदार कमेंट्स की बाढ़ आ गई.
धोनी की यह शर्ट बेहद खास थी. सिल्क फैब्रिक से बनी, हाफ स्लीव्स, बटन-डाउन डिजाइन और सीने पर ब्रांड का नाम कुछ इस तरह उकेरा गया था जैसे पियानो कीज हों. इसी शर्ट का म्यूज़िकल प्रिंट लोगों को सब टीवी के फेमस कैरेक्टर जेठालाल गड़ा की शर्ट की याद दिला गया.
जैसे ही धोनी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं, फैंस ने उन्हें ‘महेंद्रलाल’, ‘थाला का जैठाफिकेशन’, और ‘पोज भी जैठालाल-कोडेड है’ जैसे कमेंट्स से नवाज़ा. कई फैंस ने उनके लुक की तुलना जेठालाल के फेमस आउटफिट्स से की, जो आमतौर पर रंग-बिरंगे और डिजाइनर शर्ट्स के लिए जाने जाते हैं.
हालांकि इसे ट्रोलिंग नहीं, बल्कि एक मज़ाकिया तुलना माना जा रहा है. धोनी के फैन्स जानते हैं कि उनकी सादगी और स्वैग का अलग ही लेवल है. ऐसे में फैंस भी खुद मस्ती के मूड में हैं और इस लुक को सोशल मीडिया एंटरटेनमेंट बना दिया है.
धोनी की इस शर्ट पर म्यूज़िकल सिंबल्स बने थे, जो उनके शांत और गहरे व्यक्तित्व के विपरीत, एक हल्की-फुल्की, कलात्मक झलक दे रही थी. ऐसे में फैंस के लिए ये नया अवतार और भी दिलचस्प बन गया.
ये भी पढ़ें- बिहार में महागठबंधन में सीट बंटवारे पर फंसा पेंच, पप्पू यादव ने दिया फॉर्मूला
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!