trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02721401
Home >>रांची

रांची NO फ्लाई जोन घोषित, भारतीय वायुसेना एयर शो के लिए तैयार, जानिए पूरी डिटेल

भारतीय वायुसेना 19 और 20 अप्रैल को नामकुम पुलिस स्टेशन के अंतर्गत आर्मी ग्राउंड में हवाई प्रदर्शन करने जा रही है. इसके लिए सुरक्षा एहतियात के तौर पर 17 अप्रैल को सुबह 6:00 बजे से 20 अप्रैल को रात 11:00 बजे तक नो-फ्लाई प्रतिबंध लागू रहेंगे.

Advertisement
रांची को नो-फ्लाई जोन घोषित किया गया(File Photo)
रांची को नो-फ्लाई जोन घोषित किया गया(File Photo)
Shailendra |Updated: Apr 18, 2025, 09:40 AM IST
Share

Ranchi News: भारतीय वायुसेना (IAF) के एयर शो (Air Show) को लेकर NO FLY ZONE घोषित किया गया है. नामकुम थाना अंतर्गत आर्मी ग्राउंड के 200 मीटर की परिधि Drones, Paragliding and Hot Air Ballons को लेकर NO FLY ZONE घोषित किया गया है. साथ ही बीएनएसएस की धारा-163 के अंतर्गत नामकुम थानान्तर्गत आर्मी ग्राउण्ड के 200 मीटर की परिधि में निषेधाज्ञा जारी की गयी है. 

दरअसल, भारतीय वायुसेना 19 और 20 अप्रैल को नामकुम पुलिस स्टेशन के अंतर्गत आर्मी ग्राउंड में हवाई प्रदर्शन करने जा रही है. दोनों दिन सुबह 9 बजकर 45 मिनट से 10 बजकर 45 मिनट तक शो का समय निर्धारित है. कार्यक्रम और उससे जुड़े सुरक्षा उपायों को देखते हुए रांची जिला प्रशासन ने कार्यक्रम स्थल के आसपास नो-फ्लाई जोन घोषित कर दिया है.

उपायुक्त-सह-जिला मजिस्ट्रेट मंजूनाथ भजंत्री के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए रांची के उप-मंडल मजिस्ट्रेट (सदर) ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS) की धारा 163 के तहत निषेधाज्ञा जारी की है. यह आदेश आर्मी ग्राउंड के 200 मीटर के दायरे में ड्रोन, पैराग्लाइडर, हॉट एयर बैलून और इसी तरह की किसी भी हवाई गतिविधि के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाता है.

यह भी पढ़ें:SBI में सैलरी अकाउंट वाले खुश हो जाइए! सरकारी कर्मचारियों को मिली एक करोड़ की सौगात

हाई-प्रोफाइल एयर शो से पहले और उसके दौरान सुरक्षा एहतियात के तौर पर 17 अप्रैल को सुबह 6:00 बजे से 20 अप्रैल को रात 11:00 बजे तक नो-फ्लाई प्रतिबंध लागू रहेंगे. अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि ये प्रतिबंध सूर्य किरण एरोबैटिक टीम के आधिकारिक उपकरणों पर लागू नहीं होंगे, जो भारतीय वायु सेना के प्रदर्शन का हिस्सा होंगे. एयर शो में लोगों की काफी दिलचस्पी होने की उम्मीद है. निवासियों से सुरक्षित और सुचारू कार्यक्रम सुनिश्चित करने के लिए दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील की गई है.

रिपोर्ट: कामरान जलीली

यह भी पढ़ें:प्रेम में लीन था नाग-नागिन का जोड़ा, किसी ने बना लिया वीडियो

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}