Jharkhand Weather Update: झारखंड में मानसून पूरी तरह सक्रिय हो गया है और पिछले 24 घंटों में राज्य के कई हिस्सों में मूसलाधार बारिश दर्ज की गई है. पूर्वी सिंहभूम जिले में रिकॉर्ड 360 मिमी बारिश दर्ज की गई है, जो इस सीजन की अब तक की सबसे भारी बारिश मानी जा रही है. इसके अलावा हजारीबाग, खूंटी, लोहरदगा और राजधानी रांची में भी लगातार बारिश हो रही है. मौसम विज्ञान केंद्र रांची के अनुसार, फिलहाल बारिश से राहत की कोई उम्मीद नहीं है. बताया गया है कि आज के बाद राज्य में मानसून की सक्रियता और तेज होने वाली है.
यह भी पढ़ें: 24 जिलों में आज बारिश मचाएगी तबाही! आंधी-तूफान और वज्रपात को लेकर भी चेतावनी जारी
दक्षिणी झारखंड में रेड अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने खूंटी, सरायकेला-खरसावां, पूर्वी और पश्चिमी सिंहभूम, सिमडेगा और गुमला जिलों में 3 जुलाई तक रेड अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में 300 मिमी से अधिक बारिश और 50-60 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की आशंका जताई गई है. साथ ही वज्रपात (ठनका) की भी गंभीर चेतावनी दी गई है. लोगों को घर से बाहर निकलने से बचने, खुले मैदान में न जाने, गाड़ी चलाते समय सतर्कता बरतने और मवेशियों को चराने से बचने की सलाह दी गई है.
येलो अलर्ट में ये जिले
वहीं रांची, हजारीबाग, लोहरदगा, लातेहार, बोकारो, धनबाद और पलामू जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. इन इलाकों में भी तेज बारिश और 30-40 किमी प्रति घंटा की हवाएं चलने की संभावना है. साथ ही वज्रपात की भी आशंका बनी हुई है. मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि सावधानी और सतर्कता बरतें, मौसम से जुड़ी ताजा जानकारी पर नजर रखें और प्रशासन के निर्देशों का पालन करें.
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!