Ranchi: झारखंड की राजधानी रांची में कुत्तों के जन्मदिन मनाने का पोस्टर लगाया है. खास और अनोखे अंदाज में रैगनार डॉग का जन्मदिन मनाया जा रहा है. रांची शहर के कई चौक-चौराहे पर Birthday Wish का पोस्टर लगाया गया है. ये पोस्टर बेहद खास है. खास इस मायने में है, क्योंकि किसी इंसान का पोस्टर नहीं है. ये पोस्टर बेजुबान डॉग का है, जिसका नाम रैगनार है.
दरअसल, 26 अप्रैल, 2025 दिन शनिवार को रैगनार का बर्थडे है, जिसे लेकर शहरभर में बर्थडे विश करते हुए पोस्टर लगाए गए हैं. रैगनार के साथी डॉग्स की भी पोस्टर में तस्वीर लगाई गई है. अमूमन पोस्टर्स में विश करने वालो की तस्वीर भी होती है, जिसके जरिये लोग अपनी राजनीति भी चमकाते हैं, लेकिन इस पोस्टर में तस्वीर तो है पर किसी इंसान की नहीं रैगनार के दोस्तों की.
पोस्टर पर बाबर, एलेक्स, अवाकाडो, कोको, सुंदर, सुजीत, कॉफी और बुजुर्ग साथी दादा दी की तस्वीर लगी है. जो अपने मित्र को जन्मदिन विश कर रहे हैं. जिसमें लिखा है हमारे प्यारे वैगन आर भैया को जन्मदिन की हार्दिक बधाईयां. रैगनार एनिमल शेल्टर परिवार के सौजन्य से लगा पोस्टर.
यह भी पढ़ें: आजादी के 77 साल बाद भी नदी पार करने के लिए चचरी ही सहारा, लोग कहते हैं चौथी दुनिया!
ध्यान दीजिए कि रैगनार एनिमल शेल्टर परिवार के सौजन्य से यह होर्डिंग्स लगाए गए हैं. यह एक ऐसा शेल्टर होम है जो आवारा कुत्तों को छत देता है. आज के इस वक्त में जहां इंसान के अंदर इंसानियत नहीं है. वहीं, ऐसे में बेजुबान के लिए प्यार का यह खास अंदाज लोगों को बेहतर संदेश जरूर दे रहा है.
रिपोर्ट: कामरान जलीली
यह भी पढ़ें:पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में गुमला बंद, बजरंग दल और VHP का उग्र प्रदर्शन
झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!