रांची: प्रयागराज महाकुंभ के लिए जाने वाले झारखंड के श्रद्धालुओं के लिए बड़ी राहत की खबर है. भारतीय रेलवे ने महाकुंभ मेले के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विशेष ट्रेनें चलाने का फैसला किया है. ये स्पेशल ट्रेनें जनवरी और फरवरी के महीनों में संचालित होंगी. झारखंड के प्रमुख रेलवे स्टेशनों जैसे राउरकेला, हटिया, रांची और मुरी से होकर गुजरने वाली ये ट्रेनें श्रद्धालुओं को प्रयागराज के निकटतम रेलवे स्टेशन तक पहुंचाएंगी.
तिरुपति-बनारस स्पेशल ट्रेन
दक्षिण-पूर्व रेलवे ने तिरुपति से बनारस के लिए विशेष ट्रेन चलाने की घोषणा की है. यह ट्रेन 18 जनवरी, 8 फरवरी, 15 फरवरी और 22 फरवरी को तिरुपति से रात 8:55 बजे प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन दोपहर 3:45 बजे बनारस पहुंचेगी. वापसी में यह ट्रेन 20 जनवरी, 10 फरवरी, 17 फरवरी और 24 फरवरी को शाम 5:30 बजे बनारस से रवाना होगी और तीसरे दिन सुबह 5:30 बजे विजयवाड़ा पहुंचेगी. इस ट्रेन का ठहराव झारसुगुड़ा, राउरकेला, हटिया, रांची और मुरी जैसे स्टेशनों पर होगा, जिससे झारखंड के श्रद्धालुओं को आसानी से यात्रा करने का अवसर मिलेगा.
नरसापुर-बनारस स्पेशल ट्रेन
नरसापुर से बनारस के लिए भी विशेष ट्रेन चलाई जाएगी. यह ट्रेन 25 जनवरी और 1 फरवरी को सुबह 6:00 बजे नरसापुर से प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन दोपहर 3:45 बजे बनारस पहुंचेगी. वापसी में यह ट्रेन 27 जनवरी और 3 फरवरी को शाम 5:30 बजे बनारस से रवाना होगी और तीसरे दिन सुबह 5:00 बजे नरसापुर पहुंचेगी. इस ट्रेन का ठहराव भी झारसुगुड़ा, राउरकेला, हटिया, रांची और मुरी जैसे प्रमुख स्टेशनों पर होगा.
टिकट बुकिंग का रखें ध्यान
चूंकि ये ट्रेनें विशेष रूप से महाकुंभ मेले के लिए चलाई जा रही हैं, ऐसे में भारी भीड़ की संभावना है. श्रद्धालुओं को सलाह दी जाती है कि वे समय से अपनी टिकट बुक कर लें. यह सुनिश्चित करेगा कि उन्हें यात्रा के दौरान किसी भी असुविधा का सामना न करना पड़े.
महाकुंभ के लिए खास अवसर
रेलवे की इस सुविधा से झारखंड और आसपास के इलाकों के श्रद्धालुओं को महाकुंभ में जाने का बेहतरीन अवसर मिलेगा. इन ट्रेनों के माध्यम से श्रद्धालु न केवल यात्रा की सुविधा का लाभ उठाएंगे, बल्कि महाकुंभ मेले में पवित्र स्नान और धार्मिक आयोजन में भाग लेकर आध्यात्मिक अनुभव प्राप्त कर सकेंगे.
ये भी पढ़िए- 'DT, AT, RT...', नीरज कुमार ने तेजस्वी के 'DK टैक्स' को डिकोड करके लाइन लगा दी