trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02740067
Home >>रांची

झारखंड में खेल प्रतिभाओं को संवारने की तैयारी, रांची में खुलेगा खेल विश्वविद्यालय

Sports University In Ranchi: झारखंड में खेल संस्कृति को बढ़ावा देने और खिलाड़ियों को पेशेवर प्रशिक्षण देने के उद्देश्य से रांची में खेल विश्वविद्यालय खोलने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. झारखंड स्टेट स्पोर्ट्स प्रमोशन सोसायटी और सीसीएल इसे संयुक्त रूप से संचालित करेंगे.

Advertisement
रांची में खुलेगा खेल विश्वविद्यालय (प्रतीकात्मक फोटो)
रांची में खुलेगा खेल विश्वविद्यालय (प्रतीकात्मक फोटो)
Saurabh Jha|Updated: May 02, 2025, 08:48 PM IST
Share

झारखंड में खेल प्रतिभाओं को प्रशिक्षित करने और खेल संस्कृति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से रांची में खेल विश्वविद्यालय की स्थापना की तैयारी शुरू कर दी गई है. इस विश्वविद्यालय का संचालन झारखंड स्टेट स्पोर्ट्स प्रमोशन सोसायटी और केंद्रीय कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) संयुक्त रूप से करेंगे. शुक्रवार को मुख्य सचिव अलका तिवारी की अध्यक्षता में झारखंड स्टेट स्पोर्ट्स प्रमोशन सोसायटी की गवर्निंग काउंसिल की 11वीं बैठक हुई, जिसमें इस योजना की रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा की गई. अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि बिहार के राजगीर और अन्य राज्यों में संचालित खेल विश्वविद्यालयों का अध्ययन कर झारखंड के अनुसार कार्य योजना बनाएं.

खेल विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए रांची के खेलगांव में मौजूद चार इनडोर और छह आउटडोर स्टेडियम समेत 200 एकड़ क्षेत्रफल वाले इंफ्रास्ट्रक्चर का समुचित उपयोग किया जाएगा. बच्चों को प्रारंभिक उम्र में ही स्पोर्ट्स एकेडमी से जोड़ने की पहल भी इस योजना का हिस्सा होगी. स्पोर्ट्स एकेडमी से जुड़े बच्चों को शिक्षा की सुविधा देने के लिए वहां सरकारी प्लस-2 स्कूल खोलने का प्रस्ताव भी स्वीकार किया गया है. शिक्षा सचिव को इसकी प्रक्रिया जल्द शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं. वर्तमान में इंफ्रास्ट्रक्चर मौजूद है, केवल शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति की आवश्यकता है.

झारखंड स्टेट स्पोर्ट्स प्रमोशन सोसायटी और सीसीएल के बीच 2015 में 30 साल के लिए एक समझौता हुआ था. इसके तहत 2016 से रांची के खेलगांव में स्कूली बच्चों को रहने, खाने, पढ़ाई और खेल प्रशिक्षण की सुविधा दी जा रही है. खेलगांव स्थित स्पोर्ट्स एकेडमी में 1,400 बच्चों के प्रशिक्षण की व्यवस्था है, लेकिन फिलहाल केवल 220 बच्चे (92 लड़के और 128 लड़कियां) प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं. प्रशिक्षकों और सपोर्ट स्टाफ की संख्या 47 है, जिसे बढ़ाने की आवश्यकता महसूस की गई है.

स्पोर्ट्स एकेडमी के बच्चे अब तक 11 खेलों में प्रशिक्षण प्राप्त कर 2021-22 से लेकर अब तक 1,628 मेडल जीत चुके हैं. इनमें अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर 14 पदक, राष्ट्रीय स्तर पर 262 पदक और राज्य स्तर पर 1,342 पदक शामिल हैं. विश्वविद्यालय बनने से प्रदर्शन और बेहतर होने की उम्मीद है. इस बैठक में गृह विभाग की प्रधान सचिव वंदना दादेल, खेल विभाग के सचिव मनोज कुमार, स्कूली शिक्षा सचिव उमाशंकर सिंह, सीसीएल के सीएमडी निलेंदु कुमार सिंह समेत कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे. सभी ने विश्वविद्यालय के सफल संचालन के लिए सहयोग देने की प्रतिबद्धता जताई.

इनपुट- आईएएनएस

ये भी पढ़ें- जातीय जनगणना को लेकर बिहार में शुरू हुआ राजनीतिक क्रेडिट का खेल

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}