trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02347762
Home >>रांची

कैमरून में फंसे झारखंड के 27 कामगारों की सुरक्षित वापसी, केंद्र और राज्य सरकार का जताया आभार

सेंट्रल अफ्रीका के कैमरून में फंसे झारखंड के 27 कामगारों की भारत में सुरक्षित वापसी हो गई है. कैमरून में इन मजदूरों को जबरन काम करने को मजबूर किया जा रहा था. मजदूरी का भुगतान भी नहीं किया जा रहा था. इसी स्थिति को लेकर इन लोगों ने वीडियो मैसेज जारी कर झारखंड और केंद्र की सरकार से मदद की गुहार लगाई थी. 

Advertisement
कैमरून में फंसे झारखंड के 27 कामगारों की सुरक्षित वापसी
कैमरून में फंसे झारखंड के 27 कामगारों की सुरक्षित वापसी
Zee Bihar-Jharkhand Web Team|Updated: Jul 22, 2024, 05:08 PM IST
Share

रांची: सेंट्रल अफ्रीका के कैमरून में फंसे झारखंड के 27 कामगारों की सुरक्षित वापसी हो गई है. ये लोग वहां एक कंस्ट्रक्शन प्रोजेक्ट में 29 मार्च 2024 से काम कर रहे थे, लेकिन उनकी मजदूरी का भुगतान नहीं किया जा रहा था. उन्हें जबरन काम करने को मजबूर किया जा रहा था. सभी कामगार गिरिडीह, हजारीबाग और बोकारो के रहने वाले हैं. उन्होंने एक सप्ताह पहले वीडियो मैसेज जारी कर झारखंड और केंद्र की सरकार से इस मामले में हस्तक्षेप की गुहार लगाई थी. इसके बाद झारखंड सरकार के श्रम, रोजगार, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग के सचिव ने मामले को लेकर विदेश मंत्रालय को पत्र लिखा था.

विदेश मंत्रालय ने हस्तक्षेप किया तो कंपनी की ओर से मजदूरों के साथ बैठक की गई और सभी कामगारों को बकाया मजदूरी का भुगतान कर दिया गया. सभी को वापस जाने की भी इजाजत दे दी गई. रविवार देर रात सभी कामगार कैमरून से मुंबई पहुंचे है. उसके बाद सोमवार को सभी अपने घर लौट आए. कामगारों ने सुरक्षित वापसी और बकाया मजदूरी भुगतान के लिए केंद्र एवं राज्य सरकार का आभार जताया है. कामगारों के परिजनों ने भी राहत की सांस ली है.

वापस आए कामगारों में गिरिडीह जिला के सरिया थाना क्षेत्र के शुकर महतो, डुमरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत अतकी के रमेश महतो, विजय कुमार महतो, दूधपनिया के दौलत कुमार महतो, हजारीबाग के बिसुन, जोबार के टेकलाल महतो, खरना के छत्रधारी महतो, भीखन महतो, चानो के चिंतामण महतो, बोकारो जिला के पेंक नारायणपुर थाना क्षेत्र के मोहन महतो, डेगलाल महतो, गोविंद महतो, चुरामन महतो, जगदीश महतो, मुरारी महतो, लखीराम, पुसन महतो, गोनियाटो के कमलेश कुमार महतो, महेश कुमार महतो, दामोदर महतो, मुकुंद कुमार नायक, नारायणपुर परमेश्वर महतो, धवैया के अनु महतो, धनेश्वर महतो, रालीबेडा के शीतल महतो और कुलदीप हंसदा शामिल हैं. 

आईएएनएस-एजेंसी

ये भी पढ़ें: 'स्पेशल स्टेटस' पर PM मोदी ने दिया झटका तो लालू ने मांगा CM नीतीश से इस्तीफा

Read More
{}{}