Jharkhand ATS Action: झारखंड पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और अमन साहू के करीबी सुनील मीणा को अजरबैजान से भारत लाने की तैयारी शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि अब कोई भी अपराधी विदेश में बैठकर अपराध की घटनाओं को अंजाम देगा, तो भी कानून के लंबे हाथ उस तक जरूर पहुंच जाएंगे.
एंटी-टेररिस्ट स्क्वॉड (ATS) के एसपी ऋषभ झा के नेतृत्व में झारखंड पुलिस की एक टीम अगले सप्ताह रांची से अजरबैजान रवाना होगी. वहां से सुनील मीणा को प्रत्यर्पण संधि के तहत भारत लाया जाएगा. भारत को सौंपने की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. इससे पहले झारखंड पुलिस ने उसके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी करवाया था.
एसपी ऋषभ झा ने बताया कि अजरबैजान में वीजा रिन्यूअल कराने के दौरान वीजा चेकिंग अधिकारियों ने सुनील मीणा को हिरासत में लिया था. तब से वह वहां के एक डिटेंशन सेंटर में बंद है. राजस्थान के श्रीगंगानगर का रहने वाला सुनील, बिश्नोई गिरोह का बेहद भरोसेमंद सदस्य है. वह लॉरेंस बिश्नोई और अमन साहू के बीच कड़ी के रूप में काम करता था.
सुनील मीणा पर लगभग 45 आपराधिक मामले दर्ज हैं. उस पर एक्सटॉर्शन, हथियार तस्करी और धमकी जैसे गंभीर आरोप हैं. पुलिस का कहना है कि उसकी गिरफ्तारी से विदेश में बैठे अन्य गैंगस्टरों के बारे में भी अहम सुराग मिलने की उम्मीद है.
इनपुट- कामरान जलीली
ये भी पढ़ें- नेमरा में संथाली परंपराओं के अनुसार पिता का श्राद्ध कर्म निभा रहे हैं हेमंत सोरेन
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!