Ranchi News: रांची के सिल्ली प्रखंड के मारदू गांव में बुधवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक घर में बाघ जैसे किसी बड़े जानवर के घुसने की खबर फैली. घटना सुबह करीब 4 बजे की है, जब कोचो पंचायत के मारदू गांव निवासी पुरंदर महतो अपने घर से बकरियों को बाहर निकाल रहे थे.
पुरंदर महतो के अनुसार, अंधेरे में उन्हें महसूस हुआ कि किसी बड़े जानवर ने बकरियों पर हमला किया और उनके घर में घुस गया. उन्होंने तुरंत तत्परता दिखाते हुए घर का दरवाजा बंद कर दिया और वन विभाग को इसकी सूचना दी.
जैसे ही गांव में घर में जानवर घुसने की खबर फैली, मौके पर भारी संख्या में ग्रामीण जमा हो गए. स्थानीय लोगों द्वारा खींची गई एक तस्वीर भी सामने आई है, जिसमें दिख रहा जानवर बाघ जैसा प्रतीत होता है, हालांकि अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
यह भी पढ़ें:बगहा में मगरमच्छ का जानलेवा हमला, शख्स गंभीर रूप से घायल, पैर गंवाने का खतरा!
वन विभाग ने स्थिति को देखते हुए ओरमांझी जैविक उद्यान से रेस्क्यू टीम को बुलाया है. टीम के पहुंचने के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि घर के अंदर वास्तव में कौन सा जानवर है. सिल्ली के फॉरेस्टर के मुताबिक, यह लकड़बग्घा या बाघ हो सकता है. ग्रामीणों में दहशत का माहौल है और सभी रेस्क्यू टीम के आने का इंतजार कर रहे हैं.
रिपोर्ट: कामरान जलीली
यह भी पढ़ें:दो बच्चों में लड़ाई, पूरे परिवार की लोहे की रॉड से हो गई पिटाई, माथा घुमा देगी घटना
झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!