trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02583591
Home >>रांची

पश्चिम सिंहभूम में दर्दनाक हादसा, डीजे साउंड सिस्टम वाहन पलटने से दो युवकों की मौत

Jharkhand News: इस हादसे ने मृतकों के परिवारों को गहरे दुख में डूबा दिया है. नए साल की खुशियां मातम में बदल गईं. अमर सवैयां के भाई बिजय सवैयां ने कहा कि यह हादसा उनके परिवार के लिए बहुत दर्दनाक है और वे इस दुख को सहन करना बहुत मुश्किल महसूस कर रहे हैं.  

Advertisement
पश्चिम सिंहभूम में दर्दनाक हादसा, डीजे साउंड सिस्टम वाहन पलटने से दो युवकों की मौत
पश्चिम सिंहभूम में दर्दनाक हादसा, डीजे साउंड सिस्टम वाहन पलटने से दो युवकों की मौत
Zee Bihar-Jharkhand Web Team|Updated: Jan 01, 2025, 02:55 PM IST
Share

चाईबासा: पश्चिम सिंहभूम जिले के चाईबासा में साल के अंतिम दिन एक दर्दनाक सड़क हादसे ने खुशियां मातम में बदल दीं. मंगलवार 31 दिसंबर की शाम तांतनगर प्रखंड स्थित संगम नदी पिकनिक स्पॉट से लौटते समय एक डीजे साउंड सिस्टम से लदा वाहन पलट गया. इस हादसे में दो युवकों की दबकर मौत हो गई. मृतकों की पहचान वीर सिंह आल्डा और अमर सवैयां के रूप में हुई है.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार वाहन का चालक नशे की हालत में था और वाहन को बेतरतीब तरीके से चला रहा था. साथ बैठे लोगों ने उसे सावधानी से वाहन चलाने की सलाह दी, लेकिन उसने इसे नजरअंदाज कर दिया. लापरवाही के कारण वाहन ने संतुलन खो दिया और पलट गया. इस हादसे में दोनों युवक डीजे साउंड सिस्टम के नीचे दब गए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना ने मृतकों के परिवारों को गहरे दुख में डाल दिया है. नए साल के जश्न की तैयारियां मातम में बदल गईं. मृतक अमर सवैयां के भाई बिजय सवैयाँ ने बताया कि यह हादसा बेहद दुखद है और परिवार इसे सहन नहीं कर पा रहा है.

चाईबासा पुलिस प्रशासन द्वारा जिले में लगातार ड्रिंक एंड ड्राइव और ट्रैफिक नियमों को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इसके बावजूद इस तरह के हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. प्रशासन का कहना है कि लोगों को नियमों का सख्ती से पालन करना चाहिए और वाहन चलाते समय सावधानी बरतनी चाहिए. साथ ही ऐसे हादसे एक बार फिर यह संदेश देते हैं कि लापरवाही और ट्रैफिक नियमों की अनदेखी न केवल चालक के लिए बल्कि सवारियों के लिए भी जानलेवा साबित हो सकती है. ड्रिंक एंड ड्राइव जैसी लापरवाह आदतें न केवल अपने परिवार को बल्कि दूसरों को भी गहरे दुख में डाल देती हैं. प्रशासन ने इस घटना के बाद वाहन चालकों से अपील की है कि वे सड़क पर सुरक्षा और जिम्मेदारी का परिचय दें ताकि ऐसे हादसों को रोका जा सके. इस दुखद घटना से पूरे जिले में शोक की लहर है.

इनपुट- आनंद प्रियदर्शी

ये भी पढ़िए-  भारी ना पड़ जाए नए साल का जश्न! पटना ट्रैफिक पुलिस ने जारी किए कुछ दिशा-निर्देश

Read More
{}{}