संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा आयोजित सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्सेज (असिस्टेंट कमांडेंट) परीक्षा, 2024 के अंतिम नतीजे घोषित कर दिए गए हैं. इस परीक्षा में न्यू पुन्दाग, रांची के कुमार गौरव ने अखिल भारतीय रैंक (AIR) 296 हासिल कर बड़ी सफलता प्राप्त की है. अब वे असिस्टेंट कमांडेंट के रूप में देश की सेवा करेंगे, जो उनके और उनके परिवार के लिए गर्व का क्षण है.
बिहार से भी गहरा संबंध
कुमार गौरव मूल रूप से बिहार के नालंदा जिले के डम्मर बिघा, हरगावां गांव के निवासी हैं. उनकी दादी पंचायत की मुखिया रह चुकी हैं. वहीं उनके पिता सुधीर कुमार झारखंड सचिवालय में एक अधिकारी हैं. सुधीर कुमार पहले नगर विकास एवं आवास विभाग में कार्यरत थे और वर्तमान में उद्योग विभाग में सेवारत हैं. अपने बेटे की इस उपलब्धि से वे बेहद खुश हैं.
UPSC CAPF AC 2024 के अंतिम नतीजे घोषित
केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल सहायक कमांडेंट (CAPF AC) परीक्षा 2024 के अंतिम नतीजे आज, 14 जून को संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा घोषित कर दिए गए हैं. कुल 459 उम्मीदवारों को विभिन्न पदों पर नियुक्ति के लिए चुना गया है. जिन उम्मीदवारों ने 5 मई से 5 जून 2025 तक आयोजित इंटरव्यू में भाग लिया था, वे अपना परिणाम UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर देख सकते हैं.
परिणाम की विस्तृत जानकारी
UPSC ने चयनित उम्मीदवारों के नाम और उनके रोल नंबर अपनी आधिकारिक परिणाम सूचना में जारी कर दिए हैं, जो वेबसाइट पर उपलब्ध है. आधिकारिक सूचना के अनुसार, परीक्षा में शामिल सभी उम्मीदवारों के अंक, परिणाम घोषित होने की तारीख से 15 दिनों के भीतर प्रकाशित होने की उम्मीद है. यदि उम्मीदवारों को कोई जानकारी चाहिए, तो वे कार्यदिवसों में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे के बीच UPSC सुविधा काउंटर पर संपर्क कर सकते हैं या 011-23385271 या 011-23381125 पर कॉल कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- एक्शन में बिहार पुलिस! 48 घंटे में पटना समेत कई जिलों में धड़ाधड़ 5 एनकाउंटर
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!