Jharkhand Heavy Rain Alert: झारखंड की राजधानी रांची समेत राज्य भर में मानसून की एंट्री हो गई है और बीते 24 घंटे से लगातार भारी बारिश राज्य भर में दर्ज की जा रही है. मौसम विभाग ने 21 जून तक राजधानी रांची समेत कई जिलों में भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट भी जारी किया है. भारी बारिश के कारण आज राजधानी रांची में सभी निजी और सरकारी स्कूलों को भी बंद किया गया है. जिला प्रशासन और मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की भी चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर जरूरी नहीं है तो अपने घरों से ना निकले. वहीं अगले 24 घंटे तक राजधानी रांची में भारी बारिश के अनुमान लगाए जा रहे हैं.
झारखंड में मानसून राहत नहीं बल्कि आफत लेकर आया है. प्रदेश के कई जिलों में पिछले दो दिनों से मूसलाधार बारिश हो रही है. भारी बारिश की वजह से कई नदियां उफान पर है. भारी बारिश की वजह से खूंटी जिले के तोरपा में बनई नदी पर बना पुल अचानक गिर गया. पुल टूटने के वक्त एक ट्रक उसमें से गुजर रहा था. चालक ने बड़ी समझदारी का परिचय देते हुए ट्रक को नदी में समाने से बचाया और अपनी जान बचाई. राजधानी रांची में हाल ये है कि पंडारा रोड तालाब में तब्दील हो गया है. यहां भारी बारिश की वजह से सड़क किनारे के डायवर्जन बह गए, जिससे आवागमन बाधित हो गया है.
ये भी पढ़ें- बिहार में इतना पानी गिरेगा कि सबकुछ बह जाएगा! अगले 6 दिन तक भारी बारिश का अलर्ट जारी
उधर लोहरदगा में भारी बारिश की वजह से शंख नदी उफान पर आ गई है और तबाही मचाने में जुटी है. लातेहार में भी बारिश ने काफी तबाही मचाई है. यहां गारू-महुआडांड़ पथ के बंधवा नाला पर निर्माणाधीन पुलिया का एप्रोच पथ ध्वस्त हो गया. इससे महुआडांड़-लातेहार-डाल्टनगंज मार्ग आवागमन के लिए बाधित हो गया. बता दें कि पिछले साल बारिश के महीने में जोरदार बारिश के कारण यहां सड़क ध्वस्त हुई थी. इसके बाद यहां पुलिया का निर्माण कार्य किया जा रहा था. अब पुलिया का एप्रोच पथ ध्वस्त हो जाने से बड़ी यात्री वाहन का आगमन पूरी तरह रुक हो गया है.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!