trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02053046
Home >>Bihar Religion

Makar Sankranti 2024: मकर संक्रांति पर बन रहा ये शुभ संयोग, इस राशि के लोग बनेंगे मालामाल

Makar Sankranti 2024: मेष राशि के लोगों को इस दिन अद्भुत संयोग का लाभ हो सकता है. इस संयोग से मेहनत का फल मिलेगा और मां लक्ष्मी की कृपा से धन लाभ होने की संभावना है. करियर में तरक्की हो सकती है और सफलता की सीढ़ियां चढ़ सकती हैं. धार्मिक कार्यों में रुचि बढ़ सकती है.

Advertisement
Makar Sankranti 2024: मकर संक्रांति पर बन रहा ये शुभ संयोग, इस राशि के लोग बनेंगे मालामाल
Zee Bihar-Jharkhand Web Team|Updated: Jan 10, 2024, 04:30 PM IST
Share

Makar Sankranti Shubh Yog 2024: मकर संक्रांति का सनातन धर्म में विशेष महत्व है क्योंकि इस दिन सूर्य उत्तरायण हो जाते हैं. आचार्य मदन मोहन के अनुसार बता दें कि 15 जनवरी को मकर संक्रांति मनाई जाएगी. हिंदू धर्म में इस पर्व को विशेष महत्व दिया जाता है, जब सूर्य धनु राशि से निकलकर मकर राशि में प्रवेश करते हैं.

आचार्य मदन मोहन के अनुसार बता दें कि इस वर्ष मकर संक्रांति के दिन कई शुभ योग बन रहे हैं जो विशेष फलदायी हो सकते हैं. 15 जनवरी को मनाए जाने वाले मकर संक्रांति के दिन रवि योग और वरीयान योग बन रहे हैं. इसे मनाने से कुछ राशियों को विशेष लाभ हो सकता है.

मेष राशि 
मेष राशि के लोगों को इस दिन अद्भुत संयोग का लाभ हो सकता है. इस संयोग से मेहनत का फल मिलेगा और मां लक्ष्मी की कृपा से धन लाभ होने की संभावना है. करियर में तरक्की हो सकती है और सफलता की सीढ़ियां चढ़ सकती हैं. धार्मिक कार्यों में रुचि बढ़ सकती है.

मिथुन राशि
मिथुन राशि वालों के लिए भी यह संयोग अच्छा रहेगा. इस दिन धन लाभ हो सकता है और स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा. आयु में वृद्धि हो सकती है और वैवाहिक जीवन में भी सुधार हो सकता है. नौकरी के लिए नए अवसर मिल सकते हैं.

सिंह राशि
सिंह राशि के लोगों के लिए विदेश जाने का अच्छा मौका हो सकता है. मित्रों और परिवार से सहयोग मिलेगा और सामाजिक स्थिति में सुधार हो सकता है. आर्थिक स्थिति में भी वृद्धि हो सकती है और प्रेम-संबंधों में भी लाभ हो सकता है. इस रूपरेखा में हर राशि को मकर संक्रांति के दिन अलग-अलग तरह का लाभ हो सकता है. यह संयोग सभी के लिए खुशी और समृद्धि लेकर आ सकता है.

ये भी पढ़िए-  Top Up loan : होम लोन पर ऐसे लें टॉपअप लोन, किसी भी गारंटी नहीं है जरूरत

 

Read More
{}{}