trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02369446
Home >>Bihar Religion

Ank Jyotish: बहुत ही महत्वाकांक्षी होते हैं ये मूलांक वाले, हर क्षेत्र में मिलती है कामयाबी

Number 4 in Numerology: मूलांक 4 वाले लोग अपनी बेहतरीन कार्यक्षमता की वजह से अच्छा पैसा कमाते हैं. उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत होती है और वे छोटी उम्र में ही अच्छी कमाई कर लेते हैं. ये लोग धन खर्च करते समय बहुत सोच-समझ कर निर्णय लेते हैं. व्यापार में भी ये लोग अच्छा लाभ उठाते हैं.  

Advertisement
Ank Jyotish: बहुत ही महत्वाकांक्षी होते हैं ये मूलांक वाले, हर क्षेत्र में मिलती है कामयाबी
Ank Jyotish: बहुत ही महत्वाकांक्षी होते हैं ये मूलांक वाले, हर क्षेत्र में मिलती है कामयाबी
Zee Bihar-Jharkhand Web Team|Updated: Aug 05, 2024, 05:07 PM IST
Share

Numerology 4 Personality: अंक ज्योतिष में हर अंक का अपना खास महत्व होता है और यह मूलांक पर आधारित होता है. ये अंकों की श्रेणी 0 से 9 तक होती है. अंक शास्त्र के अनुसार प्रत्येक अंक की अपनी विशेषताएं होती हैं. मूलांक 4 का व्यक्तित्व बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है. अगर कोई व्यक्ति किसी महीने की 4, 13, 22, या 31 तारीख को जन्मा है, तो उसका मूलांक 4 होगा. इस अंक का स्वामी ग्रह राहु है और इसे चंद्रमा से भी जोड़ा जाता है, जो भावनात्मकता, परिवार और आत्मिक संबंधों का प्रतीक है. अब जानें कि मूलांक 4 के लोग कैसे होते हैं.

जल्द होते हैं कामयाब
आचार्य मदन मोहन के अनुसार बता दें कि मूलांक 4 के लोग किसी भी काम को बहुत अच्छा और सही तरीके से पूरा करते हैं. उनकी यही विशेषता उन्हें जीवन में जल्दी सफलता दिलाती है. ये लोग बहुत साहसी और व्यवहार कुशल होते हैं और अपनी मेहनत के बल पर जल्दी तरक्की करते हैं. ये लोग हर काम समय पर करते हैं और अपने मनचाहे क्षेत्र में करियर बनाते हैं. कार्यक्षेत्र में ये लोग बहुत सफल होते हैं और विदेश से भी अच्छे नौकरी के प्रस्ताव प्राप्त करते हैं.

खूब कमाते हैं धन
आचार्य ने बताया कि मूलांक 4 वाले लोग अपनी शानदार कार्यक्षमता की वजह से अच्छा धन कमाते हैं. उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत होती है और वे छोटी उम्र में ही अच्छी कमाई कर लेते हैं. ये लोग धन खर्च करते समय बहुत सोच-समझ कर करते हैं और व्यापार में अच्छा लाभ उठाते हैं. इनके जीवन में कभी भी धन की कमी नहीं रहती. वे मेहनत के दम पर अच्छे व्यापारी, ट्रांसपोर्टर, इंजीनियर, ठेकेदार, उद्योगपति, डॉक्टर, या वकील बनते हैं.

परिवार के साथ रहते है गहरे संबंध 
साथ ही मूलांक 4 के लोग बहुत संवेदनशील होते हैं और अपने परिवार तथा घर के संबंधों को बहुत महत्व देते हैं. वे अपनी भावनाओं को व्यक्त करने में माहिर होते हैं और अपने परिवार के साथ गहरे संबंध बनाकर रखते हैं. ये लोग मिलनसार होते हैं और आसानी से लोगों से घुल-मिल जाते हैं. 1, 2, 4, 7, और 8 वाले अंकों के प्रति इनका झुकाव अधिक होता है. ये लोग दोस्ती पूरी ईमानदारी से निभाते हैं, हालांकि कभी-कभी इनका स्वार्थी और घमंडी स्वभाव उन्हें नुकसान भी पहुंचा सकता है.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यह जरूरी है कि आप किसी भी जानकारी या मान्यता को अपनाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

ये भी पढ़िए- Aaj Ka Rashifal 05 August 2024: आज इन 7 राशियों का सूर्य की तरह चमकेगा भाग्य, भगवान शिव की बरसेगी कृपा

 

Read More
{}{}