trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02049975
Home >>Bihar Religion

Astro News: चौराहे पर शाम को जाने की क्यों है मनाही, जानें शास्त्र इस बारे में क्या कहता है?

घर से निकलकर अगर आप शाम को चौराहे पर जाते होंगे तो आपके घर वाले आपको मना करते होंगे. इसके पीछे की वजह जानने की आपने कभी कोशिश की. शायद नहीं की होगी तो हम आज आपको बताएंगे कि ऐसा क्यों कहा जाता था. बता दें कि किसी भी जगह का सनातन धर्म में धार्मिक दृष्टि से अपना एक अलग स्थान रहता है.

Advertisement
फाइल फोटो
फाइल फोटो
Gangesh Thakur|Updated: Jan 08, 2024, 06:43 PM IST
Share

Astro News: घर से निकलकर अगर आप शाम को चौराहे पर जाते होंगे तो आपके घर वाले आपको मना करते होंगे. इसके पीछे की वजह जानने की आपने कभी कोशिश की. शायद नहीं की होगी तो हम आज आपको बताएंगे कि ऐसा क्यों कहा जाता था. बता दें कि किसी भी जगह का सनातन धर्म में धार्मिक दृष्टि से अपना एक अलग स्थान रहता है. इसका शुभ और अशुभ महत्व बताया गया है. ऐसे में चौराहे के बारे में भी बताया गया है. 

ये भी पढ़ें- Rahu Remedies: क्या होती है राहु की महादशा, जाने कैसे मिलता है इसका शुभ और अशुभ फल

ऐसे में चौराहे के बारे में आपको बता दें इसे रात में लांघना नहीं चाहिए. इसका ज्योतिष में भी कारण बताया गया है. चौराहे के बारे में ज्योतिष शास्त्र की मानें तो इसे ऊर्जा का स्त्रोत माना जाता है. ऐसे में ऊर्जाएं दो तरह की होती हैं सकारात्मक और नकारात्मक. इन ऊर्जाओं का संचार चौराहों पर अलग-अलग समय पर होता है. ऐसे में बताया गया है कि कब चौराहे पर खड़ा नहीं होना चाहिए.

चौराहे पर आपने टोना-टोटका होते देखा होगा. यह इसके लिए भी उपयुक्त स्थान माना गया है. ऐसे में इस जगह पर टोना-टोटका करनेवाले को लेकर बताया जाता है कि यहां किया गया टोटका फलित जरूर होता है. ऐसे में चौराहे पर रखी वस्तु को लांघने या स्पर्श करने से बचना चाहिए. 

चौराहे के बारे में यह भी कहा जाता है कि यहां रात के वक्त सबसे ज्यादा नकारात्मक शक्तियां होती है ऐसे में व्यक्ति को यहां होने या इसे लांघने से नुकसान हो सकता है. वैसे भी रात के या शाम के वक्त नकारात्मक शक्तियां सबसे ज्यादा व्यक्ति को प्रभावित करती है और यह भीतर की सकारात्मकता को खत्म करती है. वहीं रात के समय टोने-टोटके करना आम है. ऐसे में कहा जाता है कि इसे देखना भी नहीं चाहिए. इसलिए रात में चौराहे पर होना या टोना-टोटका करते देखना वर्जित बताया गया है. 

Read More
{}{}