Munger News: बिहार में पिछले कुछ समय से खेल की खबरों ने खूब सुर्खियां बटोरी हैं. पिछले साल राजगीर में आयोजित वूमेन एशियन हॉकी चैंपियनशिप से लेकर इस वर्ष खेलो इंडिया यूथ गेम्स जैसी प्रतियोगिताएं हैडलाइन बनी रहीं. इसके अलावा नीतीश सरकार की बिहार खेल प्रतिभा खोज कंपटीशन, छात्रवृत्ति योजना और 'मेडल लाओ, नौकरी पाओ' जैसी नीतियों ने राज्य के लोगों का खेल के प्रति नजरिया ही बदल दिया.
यही वजह है कि अब इसके सकारात्मक बदलाव भी दिखने लगे हैं, अलग-अलग खेलों में युवाओं की रुचि और भागीदारी बढ़ने लगी है. लिहाजा, खेल से जुड़ी खबरों को आप तक पहुंचाने की हमारी जिम्मेदारी भी बढ़ गई है. इसी कड़ी में आज हम आपको मुंगेर जिले के संग्रामपुर प्रखंड अंतर्गत रामपुर पंचायत के थेभाई गांव में आयोजित उस वॉलीबॉल टूर्नामेंट के बारे में बताएंगे, जिसमें कई बेहतरीन खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया.
ऋषि मेमोरियल वॉलीबॉल टूर्नामेंट की भावपूर्ण दास्तान
दरअसल, थेभाई ब्रदर्स कमिटी द्वारा आयोजित इस टूर्नामेंट की नींव जितनी प्रेरणादायक है, उससे कहीं ज्यादा यह टूर्नामेंट गांव के हर एक व्यक्ति के लिए भावपूर्ण है. आज से ठीक 9 महीने 13 दिन पहले, 17 सितंबर 2024 को इस गांव पर मातम के घनघोर बादल छाए थे. गांव का हर शख्स ऊपर वाले के सामने हाथ जोड़े 2 नौजवानों की सलामती के लिए प्रार्थनाएं कर रहा था.
उधर दुर्भागपूर्ण सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए ऋषितोष शर्मा के साथ अनुराग सुमन जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रहे थे. हालांकि, समय के साथ अनुराग की स्थिति सामान्य होते गई, लेकिन इसी बीच देर शाम आई एक खबर ने सबको हिला कर रख दिया. काल के क्रूर हाथों ने दुर्घटना के बाद इलाजरत ऋषितोष को हमेशा-हमेशा के लिए छीन लिया.
ऋषि की आकस्मिक निधन ने हर किसी को झकझोर दिया. ग्रामीणों ने बताया कि ऋषितोष मिलनसार स्वभाव का था और वॉलीबॉल का अव्वल खिलाड़ी था. ऐसे में सभी ने विचार किया कि ऋषि की याद में एक भव्य टूर्नामेंट का आयोजन कराया जाए. इसके बाद 'थेभाई ब्रदर्स कमिटी' का गठन हुआ और ऋषि मेमोरियल वॉलीबॉल टूर्नामेंट की रूपरेखा तैयार की गई. गठित कमिटी की अगुवाई करते हुए भारतीय सेना में बतौर नेवी अपनी सेवा दे चुके अभिषेक आनंद ने टूर्नामेंट कराने का जिम्मा उठाया.
दो दिवसीय डे-नाइट टूर्नामेंट का आयोजन
मिली जानकारी के अनुसार, मुंगेर जिला के संग्रामपुर प्रखंड अंतर्गत थेभाई गांव में 28 और 29 जून को डे-नाइट दो दिवसीय ऋषि मेमोरियल वॉलीबॉल टूर्नामेंट का भव्य आयोजन किया गया. जिसमें खगड़िया, सोनवर्षा, मुंगेर, बरबीघा, गढ़ी रामपुर, थेभाई ब्रदर्स समेत बेगूसराय और चक्रधरपुर रेल को मिलाकर कुल 8 टीमों ने हिस्सा लिया. पूरे टूर्नामेंट में कुल 15 रोमांचक मुकाबले खेले गए. इस दौरान दोनों दिन स्थानीय ग्रामीणों सहित दूर-दराज से आए सैकड़ों खेलप्रेमियों की भीड़ उमड़ी रही.
टूर्नामेंट के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए 'थेभाई ब्रदर्स कमिटी' के सक्रिय सदस्य अभिषेक आनंद ने बताया कि 29 जून 2025 यानी बीती रात बेगूसराय और गढ़ी रामपुर के बीच टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला खेला गया. जिसमें बेगूसराय के खिलाड़ियों ने बेहतरीन तालमेल और तकनीकी खेल का प्रदर्शन करते हुए मैच तो जीता ही, साथ ही दर्शकों का दिल भी जीत लिया.
हालांकि, पूरे टूर्नामेंट में गढ़ी रामपुर की टीम ने भी शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन निर्णायक सेट में वह पिछड़ गई. जबकि, संतोष कुमार के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर बेगूसराय की टीम ने 2-0 से फाइनल मुकाबले को जीतकर ऋषि मेमोरियल वॉलीबॉल टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम कर लिया.
विजेता-उपविजेता टीम को ट्रॉफी के साथ दी गई राशि
सक्रिय कमिटी सदस्य अभिषेक आनंद से हुई खास बातचीत में उन्होंने बताया कि टूर्नामेंट की विजेता टीम बेगूसराय को 10 हजार रुपये की पुरस्कार राशि और ट्रॉफी प्रदान की गई, जबकि उपविजेता टीम गढ़ी रामपुर को 5 हजार रुपये के साथ ट्रॉफी प्रदान की गई. इसके अलावा सभी टीमों को 6000 रुपये का ट्रैवेलिंग अलाउंस भी दिया गया.
वहीं देवाशीष को टूर्नामेंट का मोस्ट अट्रैक्टिव प्लेयर चुना गया. तो वहीं रौशन को बेस्ट अटैकर के रूप सम्मानित किया गया. इसके अलावा सरबन को बेस्ट लिबरो का अवार्ड मिला. आर्यन और अमित संयुक्त रूप से इमर्जिंग प्लेयर के अवार्ड से सम्मानित हुए. जबकि, हिम्मत कुमार टूर्नामेंट के सबसे अनुशासित अटैकर रहे. कमेंट्री की बात करें तो पूरे टूर्नामेंट के दौरान साजन कुमार ने दर्शकों का मन बहलाए रखा. सोनू कुमार ने बतौर स्कोरर अपना योगदान दिया. तो वहीं, प्रवीण, रिशू, पुष्पराज, अजितेश आनंद, मनखुश, कोमल और बिल्लू ने लाइव ब्रॉडकास्टिंग की जिम्मेदारी संभाली.
कई गणमान्य रहे उपस्थित
बताया गया कि इस टूर्नामेंट में कई गणमान्य लोगों की उपस्थिति रही. जिनमें तारापुर विधासभा क्षेत्र से जेडीयू विधायक राजीव सिंह मुख्य अतिथि रहे. इनके अलावा रामपुर पंचायत के पूर्व मुखिया अभिराम चौधरी भी मौके पर मौजूद रहे. वहीं कैप्टन स्टील के ऑल इंडिया जनरल मैनेजर आशीष कुमार ने भी टूर्नामेंट में शिरकत किया. इन सबके अलावा शोभाकांत कुमार, डॉ. धीरज कुमार, प्रो. जयकिशोर चौधरी, डॉ. प्रमोद चौधरी, योगेंद्र चौधरी समेत दिनेश राय और चंद्रशेखर चौधरी जैसे कई प्रतिष्ठित ग्रामीणों की गरिमामयी उपस्थिति में ऋषि मेमोरियल वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन संपन्न हुआ.
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!