trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02742534
Home >>BH Rohtas  

Bihar Crime: रोहतास में वाहन लूट गिरोह का भंडाफोड़, सरगना समेत सात गिरफ्तार

बिहार के रोहतास जिले में पुलिस ने वाहन लूटपाट करने वाले एक संगठित गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए गिरोह के सरगना समेत सात अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से चार बाइक, एक कार और कई मोबाइल फोन बरामद हुए हैं. आरोपियों से पूछताछ में कई लूट की घटनाओं का खुलासा हुआ है. गिरोह अन्य जिलों में भी सक्रिय था.

Advertisement
रोहतास में वाहन लूट गिरोह का पर्दाफाश
रोहतास में वाहन लूट गिरोह का पर्दाफाश
Saurabh Jha|Updated: May 04, 2025, 07:06 PM IST
Share

Bihar Crime News: बिहार के रोहतास जिले में हाल के दिनों में बाइक लूट की घटनाओं में तेजी से वृद्धि हुई. इसको गंभीरता से लेते हुए रोहतास के पुलिस अधीक्षक रौशन कुमार ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विक्रमगंज के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया. टीम को गुप्त सूचना और तकनीकी मदद से इस वाहन लूट गिरोह तक पहुंचने में बड़ी सफलता मिली.

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यह गिरोह नासरीगंज, काराकाट, दिनारा और अकोढ़ीगोला थाना क्षेत्रों में सक्रिय था. गिरफ्तार किए गए सात अपराधियों में गिरोह का सरगना नीरज पासवान और उसके सहयोगी लव कुमार उर्फ विशाल कुमार, विरेंद्र राम उर्फ मैया राम, चिंटू पासवान उर्फ जटा, सरोज कुमार उर्फ मुडदा, वेंकटेश शर्मा और करण कुमार शामिल हैं.

गिरफ्तार बदमाशों के पास से एक चारपहिया वाहन, चार बाइक और कई मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं. यह गिरोह चोरी और लूट की घटनाओं को अंजाम देने के लिए विभिन्न इलाकों में घूमता था और वाहन लूट को अंजाम देकर फरार हो जाता था.

पुलिस को सूचना मिली थी कि गिरोह के सदस्य दाउदनगर मोड़ के पास एक ढाबे में मिलने वाले हैं. इसके बाद शनिवार रात करीब दो बजे तीन बाइकों से सात लोग वहां पहुंचे और ढाबे में दाखिल हो गए. पुलिस टीम पहले से ही वहां मौजूद थी और उसने सभी को मौके पर धर दबोचा.

गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे एक संगठित गिरोह बनाकर रोहतास और भोजपुर जिलों में लूट और चोरी की घटनाएं अंजाम देते थे. पुलिस अब गिरोह के अन्य सदस्यों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

इनपुट- आईएएनएस

ये भी पढ़ें- सिर पर तिरंगा बांध ओवैसी ने आतंकवाद के खिलाफ शुरू किया चंपारण जिहाद, लालू को चेतावनी

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}