Rohats News: रोहतास जिला के इंद्रपुरी थाना क्षेत्र के कटार में पत्नी का उसके जीजा से साथ अवैध संबंध के शक पर पति ने अपने साढ़ू को गोली मार दी. साथ ही चाकू से गोद डाला. वारदात में घायल रितेश रंजन उर्फ सोनू कुमार को गंभीर स्थिति में इलाज के लिए वाराणसी भेजा गया है. गोली उसके सीने में लगी है और धारदार चाकू से भी शरीर पर कई वार किए गए है.
पुलिस ने आरोपी आशीष कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही वारदात में इस्तेमाल एक पिस्टल और चाकू भी बरामद कर लिया. डेहरी के एएसपी कोटा किरण कुमार ने बताया कि आशीष कुमार को शक था कि उसकी पत्नी का रितेश रंजन से अवैध संबंध है, क्योंकि आशीष के बच्चा का अन्नप्राशन कार्यक्रम था. जिसमें उसके साढ़ू रितेश रंजन भी आए हुए थे, लेकिन इसी दौरान रितेश रंजन को कुछ आपत्तिजनक स्थिति में देखकर आशीष भड़क गया.
एएसपी कोटा किरण कुमार ने बताया कि पहले तो उसे गोली मार दी और बाद में चाकू से गोद डाला. गोलियों की आवाज सुन के आसपास का के लोग दौड़े और पुलिस को सूचना दी. स्थानीय लोगों के प्रयास से आशीष कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया. साथ ही घायल को इलाज के लिए डेहरी के नीचे अस्पताल में लाया गया. जहां से उसे वाराणसी रेफर कर दिया गया. बताया जा रहा है कि घायल रितेश रंजन उर्फ सोनू चेनारी थाना के रेरिया गांव का रहने वाला है. कटार में किराए का मकान लेकर रह रहा था.
यह भी पढ़ें: 'वो पागल...', सिंदूर दान के समय दूल्हे का हिला हाथ,दुल्हन ने शादी करने से किया इनकार
बता दें कि आरोपी आशीष की पत्नी ने कुछ महीना पहले एक बच्चे को जन्म दिया था. उसके बाद से ही उसकी पत्नी उसके साढ़ू के यहां रह रही थी. जिसको लेकर पति पत्नी में भी झगड़ा भी होता था. आशीष को शक था कि उसकी पत्नी का पत्नी के जीजा के साथ अवैध संबंध है.
रिपोर्ट: मुकुल जायसवाल
यह भी पढ़ें: 110 की स्पीड से थी वंदे भारत एक्सप्रेस, अचानक टकरा गया कैटल, फिर...
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!