trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02802346
Home >>BH Rohtas  

Sasaram Crime: दलित परिवार से मारपीट के आरोप में जन सुराज नेता मेलू मिश्रा गिरफ्तार, घायलों का चल रहा इलाज

Sasaram Crime: बिहार के सासाराम में नोखा के जिला पार्षद और जन सुराज नेता को एक दलित परिवार के साथ मारपीट के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. मिली जानकारी अनुसार, पूरा मामला जमीन विवाद का बताया जा रहा है.

Advertisement
सासाराम में जन सुराज के नेता गिरफ्तार
सासाराम में जन सुराज के नेता गिरफ्तार
Shubham Raj|Updated: Jun 16, 2025, 06:38 AM IST
Share

Sasaram Crime: बिहार के सासराम में जमीन विवाद में एक दलित परिवार के साथ मारपीट के आरोप में नोखा के जिला पार्षद व जन सुराज के नेता मेलू मिश्रा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और उन्हें जेल भेज दिया गया है. बताया जाता है कि जब मेंलू मिश्रा को पुलिस गिरफ्तार करने पुलिस पहुंची, तो इस दौरान धरपकड़ में एसआई दिलीप कुमार तिवारी घायल हो गया. उनका सिर फट गया. उन्हें इलाज के लिए नोखा के पीएचसी में लाया गया. बता दें कि बीते 13 जून को अगरेर थाना क्षेत्र के पिपरी गम्हरिया में एक विवादित जमीन पर कब्जे को लेकर एक महिला और उनके दो बेटों की जबरदस्त पिटाई हुई थी. जिसका वीडियो भी तेजी से वायरल हुआ था.

यह भी पढ़ें: खान सर ने भारत-पाकिस्तान युद्धविराम को बताया गलत फैसला, कहा- शांति के लिए युद्ध ही..

इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जिला परिषद कृष्ण मुरारी मिश्रा उर्फ मेलू मिश्रा के धरमपुरा ओपी थाना क्षेत्र के सिसरीत गांव में छापेमारी की और उन्हें गिरफ्तार कर लिया. बताया जाता है कि दौरान हुए धरपकड़ एवं पत्थर बाजी में एक दरोगा का सिर फट गया. इस संबंध में धर्मपुरा ओपी थाना में भी जिला पार्षद के खिलाफ एक और केस दर्ज किया गया है. साथ ही नोखा के जिला पार्षद की भाभी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार जिला पार्षद नीलू मिश्रा ने बताया कि इस मामले में वह निर्दोष है. जिस राम जी मिश्र के साथ उनका नाम जोड़ा जा रहा है. पिछले 4 सालों से उनसे उनका कोई संबंध नहीं है. मारपीट के दौरान भी वे मौके पर भी नहीं थे. 

साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जब पुलिस उन्हें गिरफ्तार करने के लिए उनके घर पर पहुंची, तो छत पर चढ़ने के दौरान छत से कोई पत्थर नीचे गिर गया. जिससे सब इंस्पेक्टर को सिर में चोट लग गई. उन्होंने कहा कि पुलिस पर किसी तरह का हमला नहीं हुआ है. बता दे की पुलिस ने फिलहाल जिला पार्षद मेलू मिश्रा, उसकी भाभी सहित आठ लोगों को अब तक गिरफ्तार कर लिया है तथा अन्य लोगों की भी गिरफ्तारी होगी. वहीं दूसरी ओर घायल महिला और उसके दो पुत्रों का सासाराम के सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है.

इनपुट- अमरजीत कुमार यादव

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}