PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय बिहार दौरे पर हैं. बीते दिन राजधानी पटना में रोड शो करने के बाद आज रोहतास जिले के बिक्रमगंज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जन सभा करने वाले हैं. जिसको लेकर कार्यकर्ताओं का नरेंद्र मोदी की सभा में पहुंचने का सिलसिला रात से ही शुरू हो गया है. इसी क्रम में भाजपा नेताओं के द्वारा जगह-जगह पर कार्यकर्ताओं के लिए नाश्ता और पानी की व्यवस्था की जा रही है, ताकि पीएम मोदी की सभा में जाने वाले कार्यकर्ताओं को किसी प्रकार की कठिनाइयों का सामना नहीं करना पड़े.
यह भी पढ़ें: Bihar Success Story: बिहार के किसान के बेटे का दिखा दम, NDA ट्रेनिंग में किया टॉप
इसी कड़ी में बीजेपी के एमएलसी जीवन कुमार ने भी कार्यकर्ताओं के लिए व्यवस्था की है. साथ ही साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में जाने के लिए कार्यकर्ताओं को कठिनाई नहीं हो. इसके लिए उन्होंने नाश्ता और पानी की भी व्यवस्था की है. वहां से आई तस्वीरों में देखा गया कि किस तरह से खुद एमएलसी जीवन कुमार कार्यकर्ताओं के लिए नाश्ता बनवा रहे हैं. नाश्ते का पैकेट तैयार करवा रहे है. साथ ही साथ इस रास्ते से जाने वाली कार्यकर्ताओं की हर गाड़ियों को रुकवा कर उसमें नाश्ता पानी देने की व्यवस्था भी खुद एमएलसी जीवन कुमार के द्वारा किया जा रहा है.
जानकारी के मुताबिक, एमएलसी जीवन कुमार के द्वारा पूरी रात जगकर प्रधानमंत्री के सभा को सफल बनाने के लिए 15000 कार्यकर्ताओं के नाश्ता और पानी की व्यवस्था की गई. उनके समर्थकों ने लोगों के लिए पानी बिस्कुट और नाश्ते का व्यवस्था किया. बता दें कि 30 मई 2025 यानी की आज पीएम मोदी रोहतास जिले के बिक्रमगंज आने वाले हैं. जहां वह एक जनसभा को संबोधित करने वाले हैं.
इनपुट- इश्तियाक खान
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!