trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02779448
Home >>BH Rohtas  

'राजद की सरकार में न गुड गवर्नेंस था, न ही कानून का राज', पीएम मोदी के सामने खूब गरजे नित्यानंद राय

Nityanand Rai News: केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय बिक्रमगंज में लोगों को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने राजद पर जमकर निशाना साधा. जब नित्यानंद राय स्पीच दे रहे थे, तब मंच पर पीएम मोदी मौजूद थे.

Advertisement
नित्यानंद राय (File Photo)
नित्यानंद राय (File Photo)
Shailendra |Updated: May 30, 2025, 02:10 PM IST
Share

Nityanand Rai on RJD: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 मई, 2025 को बिहार के रोहतास के बिक्रमगंज में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान मंच पर केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय भी मौजदू रहे. पीएम मोदी के मौजूदगी में मंच से लोगों को नित्यानंद राय संबोधित किया. नित्यानंद राय ने अपने भाषण में कहा कि आज हम सब के लिए गर्व, आत्मविश्वास और संकल्प का दिन है जब देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बिहार में 50 हजार करोड़ से अधिक की लागत वाली विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण कर रहे हैं.

केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि राजद के कुशासन के दौर में बिहार में न गुड गवर्नेंस था, न ही कानून का राज. अपराध, अपहरण और जातीय हिंसा बिहार की पहचान बन चुकी थी. उन्होंने कहा कि एनडीए की सरकार ने बिहार को इस अंधकार से बाहर निकालकर विकास की राह पर आगे बढ़ाया.

यह भी पढ़ें:बिक्रमगंज से बिहार विधानसभा चुनाव को सेट कर गए पीएम मोदी, जानिए 10 बड़ी बातें

बिक्रमगंज में नित्यानंद राय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व और मार्गदर्शन में बिहार के विकास में महत्वपूर्ण दिशा मिली है. राज्य ने अबतक 9 लाख लोगों को सरकारी नौकरी प्रदान की है और 24 लाख रोजगार के अवसर पैदा किए है. उन्होंने कहा कि इस साल के अंत तक NDA सरकार 12 लाख सरकारी नौकरियां उपलब्ध कराएगी और युवाओं के लिये 34 लाख रोजगार के अवसर सृजित करेगी.

यह भी पढ़ें:भारत की बेटियों के सिंदूर की शक्ति क्या होती है, ये दुनिया ने भी देखी: पीएम मोदी

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}