Pawan Singh wife Jyoti Singh: भोजपुरी सपरस्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. इसके लिए वह लगातार जनता से जुड़ रही हैं. हालांकि, किस दल और किस विधानसभा क्षेत्र से चुनावी मैदान में होंगी इसका खुलासा नहीं हुआ है. इस बीच पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने सोशल मीडिया पर काराकाट की जनता के लिए भावुक पोस्ट लिखा है. अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ज्योति सिंह ने लिखा कि काराकाट की समस्त जनसमूह को आपकी बेटी आपकी बहन और आपकी बहू ज्योति सिंह की तरफ से नमस्कार प्रणाम!
पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने आगे लिखा कि आप सभी लोगों को याद दिलाना चाहती हूं कि विगत वर्ष 2024 में मेरे पति पवन सिंह काराकाट संसदीय क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़े थे. एक महीने के अथक प्रयास से और आप सभी के समर्थन और साथ से उनको लगभग तीन लाख के करीब वोट रूपी जनता का आशीर्वाद मिला था. उसके लिए मैं आपसभी का सदैव आभारी रहूंगी.
उन्होंने लिखा कि मैं भी पवन सिंह के लिए अपना फर्ज निभाते हुए बखूबी साथ दिया था, तब से लेकर अब तक आप सभी से एक अलग ही जुड़ाव और अपनत्व की भावना जग गई हैं. मैं जब भी खुद को अकेला महसूस करती हूं तो अपने क्षेत्र के लोगों को और आपके द्वारा मील रहें आशीर्वाद, प्यार-सम्मान को याद कर खुद को अच्छा महसूस करने लगती हूं.
भोजपुरी सुपरस्टार की पत्नी ने आगे लिखा कि समाजसेवा की भावना तो मेरे दिल मे लगभग 10 वर्षों से चलती आ रही हैं. मैं अपने किसी भी शुभ कार्यों में छोटे-छोटे समाजिक काम को किया है, लेकिन आप सबो के बीच आने के बाद मुझे भी अब कुछ बड़े स्तर पर जनसेवा करने की उत्सुकता बढ़ती आ रही है. आय दिन मैं अपने काराकाट क्षेत्र में अपनी जनता के बीच हर सुख-दुःख में शामिल होने का प्रयत्न सदैव जारी रखती आ रही हूं. मैं उत्तर प्रदेश राज्य के बालिया जिला से एक मध्यम वर्ग के परिवार की बेटी हूं. मैं अब पूरी तरह से आप सभी की सेवा हेतू समर्पित हो चुकी हूं.
ज्योति सिंह ने कहा कि मुझे उम्मीद ही नहीं पूर्ण विस्वास है कि आप सभी अपनी बेटी, अपनी बहू का साथ जरूर देंगे और मुझे अपने क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने का अवसर दिलाएंगे. अभी मैं कोई वैसे बड़े पद पर पदस्थापित नही हूं, जिससे मैं आप सब की सेवा को किसी बड़े स्तर पर कर सकू. लेकिन छोटी-छोटी कोशिशों से आपलोगों का दिल जीतने का प्रयासरत जरूर रहती हूं.
यह भी पढ़ें:ढोढ़ी चटना स्टार चंदन चंचल के साथ बना रही वीडियो खेसारी लाल की ये हीरोइन!
अपने पोस्ट के लास्ट में ज्योति सिंह ने लिखा कि इसी उम्मीद और आशा के साथ आपकी ज्योति आने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में आप सभी के बीच आप लोगों के हक और हुक्कूम और आपके अधिकार की लड़ाई लड़ने, आपके हाथों को मजबूत करने हर नारी को सशक्त बनाने, उन सभी को दृढसंकल्पित करने एवं आपके आंगन की तुलसी को सजाने आप लोगों के लिए हर लड़ाई लड़ने से पीछे नहीं हटूंगी. बहुत जल्द एक यात्रा के माध्यम से आप सभी के बीच शामिल होने आ रही हूं.
यह भी पढ़ें:'मैं पवन सिंह का प्रचार करूंगी', पावर स्टार के सपोर्ट में फिर आईं पत्नी ज्योति सिंह
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!