trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02801891
Home >>BH Rohtas  

अंबेडकर के नाम पर सियासी जंग, सम्राट चौधरी और दिलीप जायसवाल ने कांग्रेस-आरजेडी पर साधा निशाना

बिहार के सासाराम में डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस और राजद पर बाबा साहब के अपमान का आरोप लगाते हुए जमकर निशाना साधा.

Advertisement
बिहार में अंबेडकर प्रतिमा का अनावरण
बिहार में अंबेडकर प्रतिमा का अनावरण
Zee Bihar-Jharkhand Web Team|Updated: Jun 15, 2025, 05:11 PM IST
Share

आज बिहार के रोहतास जिले के सासाराम में एक बड़ा कार्यक्रम हुआ. शिवसागर प्रखंड परिसर में बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण किया गया. इस मौके पर बिहार सरकार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल मौजूद रहे. उन्होंने फीता काटकर प्रतिमा का उद्घाटन किया, जो एक महत्वपूर्ण पल था.

प्रतिमा अनावरण के बाद, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने 'संत शिरोमणि रविदास सम्मेलन' में भी हिस्सा लिया और लोगों को संबोधित किया. यह पूरा कार्यक्रम चेनारी के भाजपा विधायक और पूर्व मंत्री मुरारी प्रसाद गौतम ने आयोजित किया था. इस मौके पर श्रम संसाधन मंत्री संतोष सिंह और अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान भी विशेष रूप से उपस्थित थे, जिससे कार्यक्रम की गरिमा और बढ़ गई.

शिवसागर पहुँचते ही, सबसे पहले डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने बाबा साहब की प्रतिमा का अनावरण किया. अपने संबोधन में उन्होंने कांग्रेस और राजद पर जमकर निशाना साधा. सम्राट चौधरी ने कहा कि कांग्रेस और राजद के नेता बार-बार बाबा साहब का अपमान करते रहे हैं. उन्होंने कहा कि बाबा साहब के जीते जी भी कांग्रेस ने उन्हें अपमानित किया था, और आज भी जब हम उनकी प्रतिमा का अनावरण कर रहे हैं, तो दूसरी ओर राजद के लोग बाबा साहब का अपमान कर रहे हैं. यह एक गंभीर आरोप था, जो उन्होंने विपक्षी दलों पर लगाया.

इस कार्यक्रम में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने भी कांग्रेस पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने बाबा साहब के निधन के बाद दिल्ली में उन्हें दो गज जमीन तक नहीं दी, जबकि कांग्रेस के बड़े नेताओं के निधन पर उन्हें 50 एकड़ जमीन मिलती है. जायसवाल ने आगे कहा कि बाबा साहब के अंतिम संस्कार के लिए उनके शव को हवाई जहाज से मुंबई ले जाया गया था, और तीन दिन बाद कांग्रेस ने उनकी पत्नी से हवाई जहाज का पूरा किराया वसूल लिया था. उन्होंने आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा कि आज कांग्रेस के लोग संविधान को लेकर घूम रहे हैं, जबकि उनका इतिहास संविधान और उसके निर्माता बाबा साहब को बार-बार अपमानित करने का रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों ने हमेशा यही किया है.

ये भी पढ़ें- बिहार में मानसून की आहट, बदलेगा मौसम का मिजाज? जानें अगले 7 दिनों का पूरा हाल

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}