Rohtas Crime News: बिहार के रोहतास जिले से भी सोनम रघुवंशी जैसी ही एक महिला सामने आई है, जिसने अपने प्रेमी और उसके दोस्त के साथ मिलकर अपने पति की बड़ी बेरहमी से हत्या कर दी. घटना डेहरी नगर थाना क्षेत्र के ईदगाह मोहल्ला की है. इस घटना से पूरा इलाका दहल गया है. बताया जा रहा है कि ईदगाह मोहल्ले में रहने वाली रेशमा खातुन ने अपने प्रेमी व उसके दोस्त के साथ मिलकर अपने पति मो अशरफ की गला दबाकर हत्या कर दी है. घटना 23 जून की रात की है. वारदात के दौरान मृतक के बच्चे बगल वाले कमरे में सो रहे थे. पिता के कमरे से शोरगुल की आवाज सुनकर बच्चे जाग गए और पुलिस को फोन कर दिया. सूचना के आधार पर थाना पुलिस और डायल 112 की टीम त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल पर पहुंची.
पुलिस को देखते ही आरोपी भागने लगे, जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ लिया गया. कमरे से मृतक मोहम्मद अशरफ का शव बरामद हुआ. पूछताछ के दौरान इस हत्याकांड में मृतक की पत्नी रेशमा खातून की भी संलिप्तता भी पाई गई, पुलिस ने उसे भी हिरासत में ले लिया है. तीनों आरोपी मोहम्मद इश्तेखार हसन (प्रेमी), मोहम्मद जमशेद (साथी), और रेशमा खातून ने पुलिस के सामने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है. इस मामले की जानकारी देते हुए एसपी रोशन कुमार ने बताया कि देर रात डेहरी नगर थानाध्यक्ष को सूचना मिली कि ईदगाह मोहल्ला में एक महिला ने दो लोगों के साथ मिलकर अपने पति मोहम्मद अशरफ की हत्या कर दी है.
ये भी पढ़ें- jamui Love Story: चाची का भतीजे पर आया दिल, पति के सामने लांघ गई रिश्तों की दहलीज!
उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर थाना पुलिस और डायल 112 की टीम त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस को देखते ही एक व्यक्ति छत से कूदकर और दूसरा दरवाजे से भागने की कोशिश करने लगा, जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ लिया गया. एसपी ने बताया कि इश्तेखार हसन और रेशमा खातून के बीच पिछले 8 से 9 वर्षों से प्रेम संबंध था. इस बात की जानकारी जब मोहम्मद अशरफ को हुई तो उसने यह बात अपने परिजनों को बता दी, जिससे रेशमा को सामाजिक तिरस्कार झेलना पड़ा था. इसी के चलते उसने अपने प्रेमी संग मिलकर पति की हत्या करने की योजना बनाई थी.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!