trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02766922
Home >>BH Rohtas  

Sasaram News: शादी तय हुई बच्चों की, इश्क कर बैठे समधी-समधन, कोर्ट मैरिज की थी तैयारी फिर...

Samdhi-Samdhan Love Story: सासाराम में रजिस्ट्री ऑफिस के बाहर उस वक्त हंगामा मच गया जब चार बच्चों का बाप और तीन बच्चों की मां शादी करने पहुंचे. दोनों आपस में समधी-समधन थे और अपने बच्चों की शादी से पहले खुद कोर्ट मैरिज करना चाहते थे.

Advertisement
कोर्ट मैरिज करने पहुंचे शख्स को पीटा
कोर्ट मैरिज करने पहुंचे शख्स को पीटा
K Raj Mishra|Updated: May 21, 2025, 10:37 AM IST
Share

Sasaram Samdhi-Samdhan Love Story: यूपी के बदायूं जिले में समधी-समधन के प्रेम-प्रसंग का मामला काफी चर्चा में रहा था. अब बिहार के सासाराम से भी ऐसा ही मामला सामने आया है. सासाराम के समधी-समधन की लव स्टोरी काफी सुर्खियों में है. यहां बच्चों की शादी तय करने के दौरान समधी-समधन मोहब्बत कर बैठे. दोनों पर इश्क की खुमारी ऐसी चढ़ी कि बच्चों की शादी से पहले अपना ब्याह रचाने की तैयारी कर ली. दोनों कोर्ट मैरिज करने के लिए रजिस्ट्रार ऑफिस पहुंच गए, लेकिन इस बात की खबर परिजनों को लग गई. इसके बाद रजिस्ट्रार ऑफिस में हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. पूरा मामला नगर थाना क्षेत्र के पुरानी जीटी रोड पर का है.

मंगलवार (20 मई) को रजिस्ट्रार कार्यालय के बाहर उस समय अजीबो-गरीब स्थिति हो गई. जब एक चार बच्चों का बाप और तीन बच्चों की मां शादी करने कोर्ट में पहुंच गए. इसी बीच दोनों पक्षों के परिजन पहुंचे और प्रेमी जोड़े पर चप्पल जूते की बौछार कर दी. बात में पता चला कि शादी रचाने आया जोड़ा रिश्ते में समधी तथा समधन होने वाले थे. दरअसल, शिवसागर थाना क्षेत्र के धनवा के रहने वाले दयाशंकर राम अपनी पुत्री की शादी डालमिया नगर थाना क्षेत्र के न्यू दिल्ली के रहने वाली धर्मशिला देवी की पुत्री के साथ ठीक किए थे एक साल पहले दोनों पक्ष में शादी तय हो गई थी. लेकिन इसी बीच लड़का का पिता दयाशंकर सिंह तथा लड़की की मां धर्मशिला देवी के बीच मोबाइल फोन पर बातचीत होने लगी और धीरे-धीरे दोनों के बीच प्रेम संबंध हो गया.

ये भी पढ़ें- भतीजे ने चाची को केवल इसलिए मार डाला क्योंकि..., पाकुड़ की ये घटना दिमाग घुमा देगी

ऐसी आशंका है कि दोनों ने कहीं मंदिर में शादी कर ली है और अब कोर्ट में शादी करने के लिए पहुंचे थे. जब इसकी सूचना दयाशंकर राम के परिजन तथा धर्मशिला देवी के पति सुनील राम को लगी तो वे लोग भागे-भागे रजिस्ट्री ऑफिस पहुंचे और दोनों को रंगे हाथ पकड़ लिया. दोनों शादी करने पर अड़ गए थे. इसके बाद दोनों पक्ष एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाने लगे तभी लोग दयाशंकर राम की चप्पलों से पिटाई करने लगे. दयाशंकर राम के बारे में पता चला कि उसकी दो शादी हुई थीं और दोनों पत्नियां अब इस दुनिया में नहीं हैं. उसके तीन संतान हैं. बड़ी बेटी की शादी धर्मशिला देवी के बेटे से तय कर चुका था, लेकिन बाद में धर्मशिला देवी से ही उसके संबंध बन गए. उधर धर्मशिला देवी कहती हैं कि उसका पति उसके साथ मारपीट करता है. ऐसे में वह चाहती है कि अपने होने वाले समधी दया शंकर राम के साथ शादी करना चाहती है.

रिपोर्ट- अमरजीत

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}